02 NOVSATURDAY2024 5:34:14 PM
Nari

तनिष्क की ऐड पर बोले जावेद अख्तर तो भड़क गए लोग, कहा- तुम्हारी सोच गजब की है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 15 Oct, 2020 12:57 PM
तनिष्क की ऐड पर बोले जावेद अख्तर तो भड़क गए लोग, कहा- तुम्हारी सोच गजब की है

ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क की मुश्किलें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चाहे कंपनी के द्वारा एड को हटा दिया गया हो लेकिन आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सब अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इस पर कंगना से लेकर स्वरा तक ने भी ट्वीट किए और हाल ही में अब इस पर बयान दिया है जावेद अख्तर ने। जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जावेद के तनिष्क के एड पर ट्वीट करने के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए। तो चलिए आपको दिखाते हैं जावेद अख्तर का वो ट्वीट।

तनिष्क के विज्ञापन को लेकर जावेद अख्तर ने किया ट्वीट 

अपने ट्वीट में जावेद अख्तर लिखते हैं,' चाहे वह फिल्म हो, विज्ञापन हो या वास्तविक जीवन हो... हर जगह एक अंतर-धार्मिक विवाह हमेशा कुछ लोगों को परेशान करता है, जिसमें लड़की पक्ष का आक्रोश सामने आता है या इससे संबंधित होता है, यह आक्रोश इस विश्वास पर आधारित है कि महिलाएं अपनी संपत्ति की तरह हैं। नाराज लोग दुल्हे और उसके परिवार को किसी गांव के पशु चोर रूप में देखते हैं।'

लोगों के निशाने पर आए जावेद 

अब भई जावेद के इस ट्वीट के बाद लोगों का गुस्सा तो सांतवे आसमान पर पहुंच गया। 

किसी ने कहा,' व्यर्थ सर'

PunjabKesari

तो एक यूजर ने कहा ,'आप लोगों को याद है या भूल गए? गदर फिल्म में शकीरा को गर्भवती दिखाए जाने पर इन्हीं विशेष समुदाए ने सिनेमाघर को भी फूंक दिया था। आज वही दोगले तनिष्क के विज्ञापन पर हमें गंगा जमुनी तहजीब पर ज्ञान दे रहे हैं '

PunjabKesari

तो एक ने कहा ,'अब समय है जोया का हिंदू लड़के से शादी करने का '

PunjabKesari

एक ने कहा ,' अरे चाचा तुम तो असली पढ़े लिखे हो तुम्हारी सोच तो बड़ी गजब की है ।'

 PunjabKesari

एक ने तंज कसते हुए कहा ,' जावेद अंकल एक और एड बनाइए जिसमें लड़की मुस्लमान हो और उसकी शादी हिंदू लड़के से हो। और फिर आप देखना मुस्लिम लोगों का रिएक्शन'

PunjabKesari

एक ने कहा ,' भई तो उल्टा एड बनवा दो। जिसमें मुस्लिम लड़की हिंदू लड़के से ब्याह कर हिंदू घर में दिवाली मना रही है। फिर देखो?'

PunjabKesari

Related News