03 NOVSUNDAY2024 1:50:32 AM
Nari

कोरोना में इस जोड़े ने की अनोखे ढंग से शादी, यूं शामिल हुए परिवार वाले

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Jun, 2020 06:56 PM
कोरोना में इस जोड़े ने की अनोखे ढंग से शादी, यूं शामिल हुए परिवार वाले

कोरोनावायरस का कहर जारी है ऐसे में इस वायरस से बचने का फिलहाल एक ही तरीका है जो है सोशल डिस्टेंसिंग। इस वायरस का प्रभाव कम करने के लिए सरकार ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए है़। ऐसे में इस लॉकडाउन के कारण सिंपल शादियों का प्रचलन ज्यादा हो गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां कॉलेज के प्रोफेसर के इकलौते बेटे ने मुंबई में बिल्कुल साधारण ढंग से शादी की इस शादी में वर वधु और पंडित जी ही मौजूद थे वहीं लड़की का कन्यादान भी मंदिर में रहने वाली एक औरत ने किया। 

PunjabKesari
नवंबर में होनी थी शादी 

खबरों की मानें तो दोनों मुंबई में ही नौकरी करते हैं और दोनों की शादी 21 नवंबर को होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा न हो सका इसलिए दोनों ने इसी महीने शादी कर ली। 

PunjabKesari
ऑनलाइन शामिल हुआ परिवार 

लॉकडाउन के कारण जहां बच्चों का विवाह शहर से दूर हुआ वहीं परिवार के सदस्य ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। घरवाले शादी को अटेंड करने मुंबई तो नहीं जा सकते थे इसलिए उन्होंने जूम एप के जरिए ही शादी की सारी रस्में देखी। इस शादी पर परिवार वालों का कहना है कि बच्चों की खुशी पहले हैं सेलीब्रेशन तो बाद में भी हो जाएगी।

Related News