18 SEPWEDNESDAY2024 8:17:23 AM
Nari

क्या शादी के बाद अब राजनीति में आएंगी Parineeti? सवाल पूछने पर दिया यह जवाब

  • Edited By palak,
  • Updated: 10 Dec, 2023 05:23 PM
क्या शादी के बाद अब राजनीति में आएंगी Parineeti? सवाल पूछने पर दिया यह जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सितंबर महीने में आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आई थी। तस्वीरों के चलते दोनों लंबे समय तक फैंस की सुर्खियों में भी रहे थे। शादी के बाद परिणीति मुंबई से दिल्ली में ट्रैवल भी करती रहती हैं। शादी के बाद उन्हें फैशन शो और कई सारे इवेंट्स में भी देखा जा चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस वडोदरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी। जहां पर उन्होंने मीडिया के कई सारे प्रश्नों के उत्तर दिए। वहीं इस दौरान परिणीति से यह भी पूछा गया कि क्या वह शादी के बाद पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी।  

यह है सक्सेसफुल शादी का राज

मेरी सक्सेसफुल शादी शुदा जिंदगी का सबसे बड़ा राज ही ये है कि - 'राघव को बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं पता और मुझे राजनीति के बारे में कुछ भी पता है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि आप मुझे राजनीति में आते हुए देखेंगे। हम दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं अंदाजा नहीं था कि हमें देशभर के लोगों से इतना प्यार मिलेगा। मुझे लगता है कि जब आप सही इंसान के साथ होते हैं तो शादीशुदा जिंदगी सबसे अच्छी होती है। आगे वो कहती हैं कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में बैलेंस बनाना भी जरुरी है।' 

PunjabKesari

'मैं लोगों को गर्व से कहते हुए देखती हूं'

वहीं परिणीति ने कहा कि - 'मैं इंडिया में बहुत सारे लोगों को देखती हूं कि लोग गर्व से कहते हैं कि काम में बिजी होने के कारण वह ढंग से खा-पी नहीं पाते हैं ठीक से नींद भी पूरी नहीं करते हैं पर मुझे ये जीने का सही तरीका नहीं लगता है, मुझे लगता है कि आप मेहनत करो पर लाइफ भी जियो। अपने दोस्तों से मिले घूमो फिरो ताकि जब मैं 85 और 90 की उम्र में अपनी जिंदगी के बारे में सोचूं तो अच्छा लगे। महसूस हो कि इसे मैंने वैसे ही जिया जैसे जीना चाहिए था।'

PunjabKesari

'चमकीला' में दिखेंगी परिणीति चोपड़ा 

वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति बहुत जल्द डायरेक्टर इमितयाज अली की फिल्म 'चमकीला' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में दिखेंगे। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी अभी कोई सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari

Related News