हमारे जेवर भी एक समय के बाद फीके पड़ने लगते हैं फिर चाहे बात सोने-चांदी के जेवरों की ही क्यों ना हो। सोने-चांदी के जेवर फीके पड़ने के बाद बेहद खराब और पुराने लगने लगते हैं। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो अब आपको फिकर करने की बिलकुल जरूरत नहीं है क्योंकी हम आज आपके लिए एसे आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे आपके सभी सोने-चांदी के गहने एक दम नए जैसे हो जाएंगे। चलिए अब जानते हैं उन कुछ तरीकों के बारे में -
हल्दी और टूथपेस्ट- हल्दी लें और इसमें थोड़ा सा टूथपेस्ट मिला लें। अब टूथब्रश की मदद से जेवर को अच्छी तरह से रगड़ें और इसे साफ करें। हल्के हाथों से साफ करते हुए स्क्रब करते रहें। ऐसा करना इसकी चमक बढ़ाने में मदद होगी।
दूसरा तरीका- सिरका लें और इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें। फिर टूथब्रश की मदद से सोने के जेवरों को धीमे-धीमे रगड़कर साफ करें। इसके बाद इसे हल्के हाथों से इसे साफ करते हुए ठंडे पानी से साफ करें। फिर मलमल के कपड़े में डालकर इसे साफ कर लें।
तीसरा तरीका- नींबू और हल्दी जैसी चीजों को भी ट्राई कर सकते हैं। ये इन गहनों की रंगत सुधारने में मददगार है।