महिलाओं को अपने घर को सजाने का बहुत ही शोक होता है। अपने घर की सजावट के लिए वह कई तरीके इस्तेमाल करती हैं। लिविंग रुम से लेकर बेडरुम सजाने के लिए लड़कियां अक्सर नए-नए क्रिएटिव आइडियाज तराश्ती हैं। खासकर लिविंग रुम एक ऐसी जगह है जहां मेहमानों को बिठाया जाता है। ऐसे में इसे महिलाएं खासतौर पर अच्छे से सजाना चाहती हैं। आज आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप लिविंग रुम सजा सकते हैं...
छोटे-छोटे ऐसे मिरर आप लिविंग रुम की दीवार पर सजा सकते हैं। यह लिविंग रुम को अलग और हके लुक देंगे।
लिविंग रुम की दीवार पर आप इस तरह के पॉजिटिव कॉट्स लगाकर घर में पॉजिटिव वाइब्स क्रिएट कर सकते हैं।
स्टाइलिश अंदाज में आप दीवार पर बॉकसेज बनाकर उसे अच्छी तरह से सजा सकते हैं।
फैमिली कोलाज भी आप चाहें तो लिविंग रुम को डेकोरेट कर सकते हैं।
आप चाहें तो दीवार पर इस तरह की हाफ पेटिंग्स करवा सकते हैं। यह दीवार को स्टाइलिश और हटके लुक देगा।
लिविंग रुम की दीवार के आस-पास आप इस तरह पौधे सजा सकते हैं। पौधे आपके घर को ग्रीन वाइब्स देने के साथ-साथ उसकी सुंदरता भी बढ़ाएंगे।
दीवार पर इस तरह के छोटे-छोटे बॉक्सेज बनाकर उनमें आप किताबें और इस्तेमाल होने वाला सामान रख सकते हैं।
आप चाहें तो अपने लिविंग रुम और उसकी दीवार को कलरफुल लुक भी दे सकते हैं।