23 DECMONDAY2024 8:32:18 AM
Nari

कोरोना के साथ इस देश में भूखमरी के हालात, लोग जिंदा रहने के लिए खा रहे टिड्डियां और घास

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 May, 2021 02:28 PM
कोरोना के साथ इस देश में भूखमरी के हालात, लोग जिंदा रहने के लिए खा रहे टिड्डियां और घास

जहां एक तरफ दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है वहीं एक देश ऐसा है जहां महामारी के साथ लोगों को सूखे की मार भी झेलनी पड़ रही है। अफ्रीकी देश मैडागास्कर में अकाल और भूखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यहां लोग जंगली पत्तियां और टिड्डे खाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं। सूखे और धूल मिट्टी के कारण यहां की फसलें तक बर्बाद हो चुकी है। 

PunjabKesari

टिड्डे और जंगली पत्तियां खाने को मजबूर

संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के सीनियर डायरेक्टर अमेर दाऊदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि मलागसी में बच्चों की जिंदगी खतरे में है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण का स्तर चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि वह ऐसे गांव में गए जहां लोग जिंदा रहने के लिए कैक्टस के कच्चे फल, टिड्डे और जंगली पत्तियां खाने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि वहां उन्होंने भयानक नजारा देखे। उस गांव में हालात ऐसे हैं कि सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि उनके साथ उनकी माएं, परिवार और पूरा गांव कुपोषित है। 

PunjabKesari

पांच साल से सूखे जैसे हालात 

आपको बता दें मैडागास्कर दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। यहां स्वास्थ्य रोजगार, गरीबी, जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं हैं जिस वजह से करोड़ों लोग यहां आपदाओं का शिकार होते हैं। यहां पांच साल से सूखे जैसे हालात हैं जो इस बार काफी बिगड़ गए हैं। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में 13.5 लाख लोगों को खाने की मदद चाहिए लेकिन खाना सिर्फ 7.5 लाख लोगों तक पहुंच पाया है। सितंबर तक तकरीबन 7.5 करोड़ डाॅलर की आर्थिक सहायता की जरूरत है ताकि इन लोगों को आपातकाल की भयावाह स्थिति से राहत मिल सके। 

Related News