23 NOVSATURDAY2024 12:51:14 AM
Nari

धूप में स्कीन को काली होने से बचाने के लिए घऱ पर ही बनाए ये होममेड सनस्क्रीन लोशन

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Apr, 2021 05:49 PM
धूप में स्कीन को काली होने से बचाने के लिए घऱ पर ही बनाए ये होममेड सनस्क्रीन लोशन

गर्मियों के सीज़न में अकसर हमारी स्किन टैन होकर काली हो जाती हैं। जिससे चेहरे का निखार, हमारी बाजू बहुत ही काली दिखाई देने लगती हैं। ऐसे में हम आपकों ऐसे होममेड सनस्क्रीन लोशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी स्कीन धूप की हानिकारक किरणों से बची रहेगी, और स्किन को गोरा बनाए रखने में मदद करेगी, तो आईए जानतें हैं इन टिप्स के बारे में- 
 

-बेमिसाल तिल-ऑलिव लोशन
तिल का तेल स्किन के लिए बहुत ही बेमिसाल तेल हैं। तव्चा को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए आप 40 मि.ली. तिल का तेल, 10 मि.ली. जैतून का तेल और 10 मि.ली. बादाम के तेल को अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसके बाद इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं. यह स्किन के लिए एक टॉनिक की तरह काम करता है और त्वचा को सनटैन होने से बचाता हैं।

- बाॅडी के लिए बनाएं कैलेंडुला लोशन
समर सीज़न में बाॅडी को सनटैन से बचाने के लिए  आधा कप बेस क्रीम, 1 टीस्पून कैलेन्डुला ऑयल, 1 टीस्पून एवोकैडो ऑयल को कांच के बाउल में अच्छी तरह मिक्स कर लें इसके बाद इस एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें। हर रोज़ नहाने के तुरंत बाद आप इसे अपनी बाॅडी पर अप्लाई कर सकतें हैं।

5 Home Remedies To Get Rid of Sun Tan - lifeberrys.com
 

- ठंडक देगा गुलाबजल लोशन
 शरीर की त्वचा को धूप से बचाने के लिए गुलाबजल बेस्ट  लोशन हैं। यह आपकी स्कीन को टैनिंग से तो बचाता ही इसके साथ ही स्किन को साॅफ्ट भी बनाए रखता हैं। इसके  लिए आप स्पून टमाटर के रस में 2 बूंद नींबू का रस और 1 टीस्पून गुलाबजल मिलाएं। इस लोशन को चेहरे पर लगाएं।
 

PunjabKesari

-ग्रेप सीड लोशन
ग्रेप सीड ऑयल त्वचा और बालों के लिए बहुत ही उपयोगी सामग्री में से एक है। इसमें सभी  विटामिन-ई, सी, बीटा-कैरोटीन, एंटीऑक्‍सीडेंट और फैटी एसिड होते हैं, जो स्किन और बालों को मजबूत और पोषित रखने में मदद करते हैं। इसके लिए आप एक कांच के बाउल में आधा कप बेस क्रीम, 1/4 कप ग्रेप सीड ऑयल, 1 टीस्पून विटामिन ई ऑयल लेकर अच्छी तरह मिलाए औऱ फिर एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख दें। नहाने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। 


 

Related News