22 DECSUNDAY2024 3:47:46 PM
Nari

Face Cleanup के लिए घर पर बनाएं Tomato Gel, सर्दियों में भी ग्लो करेगी स्किन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Jan, 2022 12:15 PM
Face Cleanup के लिए घर पर बनाएं Tomato Gel, सर्दियों में भी ग्लो करेगी स्किन

टमाटर ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। वहीं, टमाटर जेल का इस्तेमाल फेस क्लीनअप करने का भी काम करता है। टमाटर पल्प का इस्तेमाल स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे मुंहासे, पिंपल्स, एक्सफाेलिएट, एंटी-एजिंग प्रॉब्लम्स और डेड स्किन सेल्स निकालने में भी मदद मिलती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं टमाटर जेल का इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे

टमाटर जेल बनाने का तरीका

टमाटर का पाउडर - 2 चम्मच 
एलाेवेरा जेल - 4 चम्मच 
लेमन एसेंशियल - 4-5 ड्रॉप
टी ट्री ऑयल - 3-4 ड्रॉप
विटामिन ई कैप्सूल - 1 कैप्सूल

PunjabKesari

बनाने का तरीका

इसके लिए सारी सामग्री को एक बाउल में अच्छी से मिक्स कर लें। अब इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें। अब जरूरत पड़ने पर इसे फेस क्लीनअप की तरह यूज करें।

टमाटर जेल लगाने का तरीका

. सबसे पहले फेसवॉश, गुलाबजल या एलोवेरा जेल से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें।
. अब तैयार जेल से हल्के हाथाें से सर्कुलेशन मोशन में 5-7 मिनट तक चेहरे की मसाज करें।
. इसे कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम 2-3 बार इससे क्लीनअप करें।

PunjabKesari

टमाटर जेल के फायदे

. नियमित टमाटर जेल से चेहरे की मसाज करने से टैनिंग रिमूव होती है और स्किन ग्लो करती है।
. सर्दियों में ड्राई स्किन की प्रॉब्लम रहती है तो टमाटर से मसाज करना फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे त्वचा को अंदर से नमी मिलती है और वो ड्राई नहीं होती।
. टमाटर जेल में 1 चम्मच चावल का आटा मिलाकर स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाती है और चेहरा ग्लो भी करता है।
. त्वचा काे एक्सफाेलिएट करना के लिए टमाटर जेल से मसाज करना फायदेमंद हो सकता है।
. टमाटर की एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज , झाइयां, झुर्रियां, पिगमेंटेशन, फाइन लाइन्स, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं।

PunjabKesari

अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो इसे इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

Related News