सर्दियों में स्किन रूखी व बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में कैमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल करने से यह समस्या और भी बढ़ने लगती है। इससे बचने के लिए हर्बल चीजों से तैयार साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको 2 होममेड हर्बल साबुन बनाने का तरीका बताते हैं। इनका इस्तेमाल करने से स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। साथ ही त्वचा सुंदर, मुलायम व ग्लोइंग नजर आएगी।
1. लैवेंडर साबुन बनाने का तरीका...
1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में शीया बटर और नारियल तेल बराबर मात्रा में लेकर पिघलाएं।
2. इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें या 1 चम्मच लैवेंडर की कलियां मिलाएं।
3. तैयार मिश्रण को साबुन के सांचे में डालें।
4. इसे वैक्स पेपर शीट से कवर करके 3 दिनों तक अलग रखें।
5. लीजिए आपका लैवेंडर सोप बनकर तैयार है।
सारी चीजें नेचुरल होने से यह स्किन को बिना कोई नुकसान पहुंचाएं गहराई से साफ करेगा। त्वचा का रूखापन दूर हो नमी बरकरार रहेगी। साथ ही स्किन नेचुरल ग्लो करने में मदद मिलेगी।
2. एलोवेरा साबुन बनाने का तरीका...
1. सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल और शिक्षा बटर डालकर पिघलाएं।
2. फिर इसमें एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
3. तैयार मिश्रण को साबुन के सांचे में भरकर वैक्स पेपर शीट से ढक दें।
4. कुछ दिनों तक इसे अलग रखें।
5. आपका होममेड एलोवेरा सोप बनकर तैयार है।
एलोवेरा हर स्किन टाइप को सूट करता है। ऐसे में इससे तैयार साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन गहराई से पोषित हो सुंदर, मुलायम और ग्लोइंग नजर आएंगी। साथ ही चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, डार्क सर्कल साफ हो स्किन जवां दिखेगी।
होममेड हर्बल साबुन इस्तेमाल करने के फायदे
- केमिकल फ्री होने से त्वचा को किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
- त्वचा को गहराई पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है।
- सर्दियों में त्वचा में रूखापन, जलन, खुजली आदि की परेशानी होने लगती है। ऐसे में नेचुरल साबुन का इस्तेमाल करने से इस समस्या से बचा जा सकता है।
- खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों को त्वचा का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में उनके लिए ये साबुन एकदम परफेक्ट रहेंगे।
- स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है।
- स्किन को गहराई से नमी मिलने से कई घंटों तक रूखापन की शिकायत नहीं होती है।