25 NOVMONDAY2024 12:39:01 PM
Nari

खुद बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे, लंबे समय तक चेहरा दिखेगा फ्रेश

  • Edited By neetu,
  • Updated: 23 Oct, 2020 06:17 PM
खुद बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे, लंबे समय तक चेहरा दिखेगा फ्रेश

किसी भी फंक्शन या शादी में जाने पर कपड़े, गहने व मेकअप भी बहुत मायने रखते है। मगर बात हम मेकअप की करें तो यह कुछ ही घंटों में खराब होने लगता है। ऐसे में फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लश आदि खराब होने से चेहरे खराब नजर आने लगता है। वैसे तो पार्लर में इसे सेट रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है। मगर सेंसिटिव स्किन में कैमिकल्स से भरे मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो आज हम आपको नेचुरल चीजों से तैयार 3 तरह के मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाना सिखाते हैं। ये मेकअप सेटिंग स्प्रे हर स्किन टाइप को आसानी से सूट करेंगे। 

1. ग्लिसरिन और पानी


सामग्री

ग्लिसरिन - 5 छोटे चम्मच
पानी - 1/2 कप

विधि

- दोनों चीजों को मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें। 
- फिर अपना मेकअप करने के बाद इस स्प्रे से मेकअप को सेट करें। 

इससे चेहरे पर नमी बरकरार रहने के साथ लंबे समय तक मेकअप टिका रहेगा। साथ ही चेहरा फ्रेश नजर आएगा। 

PunjabKesari

2. ग्लिसरिन और गुलाब जल 

 

सामग्री

ग्लिसरिन - 4 छोटे चम्मच
गुलाब जल - 1/2 कप

विधि

- एक बाउल में दोनों चीजों को डालकर अच्छे से मिलाएं।
- लीजिए आपका मेकअप सेटिंग स्प्रे बन कर तैयार है। 
- इसे मेकअप करने के बाद आंखों से बचाते हुए लगाएं। नहीं तो आंखों में जलन होने से आंसू निकल सकते हैं। ऐसे में आपका मेकअप खराब होने का खतरा बढ़ता है। 

नेचुरल चीजों से तैयार होने के चलते यह मेकअप स्प्रे हर स्किन टाइप के लोगों को सूट करेगा। इससे स्किन हैल्दी होने के साथ त्वचा में गुलाब की धीमी- धीमी खूशबू भी आएगी। 

PunjabKesari

3. एलोवेरा जेल और लैवेंडर ऑयल 

 

सामग्री

एलोवेरा जेल -  2 बड़े चम्मच
पानी - 1/2 कप 
लैवेंडर ऑयल - 3 बूंदें
स्प्रे बोतल- 1

PunjabKesari

विधि

- सबसे पहले एक बाउल में सभी चीजों को डालकर मिलाएं। 
- तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें। 
- तैयार स्प्रे को मेकअप सेट करने के लिए इस्तेमाल करें। 
 इसे लगाने से पहले अपनी आंखों को बंद जरूर कर लें। नहीं तो स्प्रे से आंखों में जलन व खुजली हो सकती है। 

सभी चीजें नेचुरल होने से यह चेहरे पर लगा मेकअप अच्छे से सेट करने के साथ स्किन को हैल्दी रखेगा। इससे चेहरे को मैट फिनिश लुक मिलने में मदद मिलेगी। साथ ही फ्रेश महसूस होगा। 

ध्यान दें, मेकअप स्प्रे को इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से शेक करें। ताकि सारी मिश्रण अच्छे से मिक्स होकर सके। इससे मेकअप सेट होने में मदद मिलेगी। 

Related News