जिस तरह हमें बदलते मौसम के कारण अपनी सेहत का ख्याल रखना पड़ता है उसी तरह से हमें अपनी स्किन का ख्याल भी रखना पड़ता है क्योंकि बदलते मौसम का असर हमारी स्किन पर काफी पड़ता है। चेहरा रूखा हो जाता है और चेहरे से सफेद-सफेद परत भी निकलने लग जाती है और ऐसे में ज्यादा क्रीम लगाने से चेहरे पर पिंप्लस हो जाते हैं। अब मौसम भी धीरे-धीरे बदल रहा है और अगर आपको भी यह समस्याएं आ रही हैं तो आप घर पर बनें इन फेस मास्क को यूज कर सकती हैं।
1. लगाएं ये फ्रूट मास्क
हम आपको जो फ्रूट मास्क बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको चाहिए एवोकैडो, शहद और केला
ऐसे तैयार करें मास्क
. केले और एवोकैडो के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें
. अब आप इसमें शहद डालें
. इसकी अच्छे से पेस्ट बना लें
. अपने चेहरे पर आप इसे 1 घंटे तक लगा रहने दें
. फिर आप चेहरे को धो लें
2. अंडे से बना मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए
. गुलाब जल
. ग्लिसरीन
. अंडे से बनाएं पेस्ट
ऐसे बनाएं मास्क
अब मास्क बनाने के लिए आप ये काम करें
. अंडे में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं
. इस में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाएं
. अब आप इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और इसका एक पेस्ट बना लें
. अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसा ही रहने दें
. जब मास्क सूख जाए तो आप इसे पानी से धो लें
3. केसर मास्क
केसर हमारी सेहत के लिए भी काफी असरदार होता है इतना ही नहीं इसे चेहरे पर लगाने से भी आपको काफी लाभ मिलते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप केसर मास्क कैसे बना सकते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए
. केसर की 1-2 कलियां
. दूध क्रीम
. अब आप इन दोनों को अच्छा से मिला लें
. इसे अब आप चेहरे पर लगा लें और इसे तकरीबन 40 मिनट के लिए लगा रहने दें
फेस मास्क लगाने के फायदे
1. त्वचा को बनाए बेहतर
2. चेहरे पर आए निखार
3. स्किन को बनाएं सॉफ्ट
4. रूखापन करे दूर
5. त्वचा को करे हाइड्रेट
6. त्वचा पर मॉइस्चराइज का करे काम