22 DECSUNDAY2024 4:49:53 PM
Nari

ये 5 Facepack सर्दियों में ड्राई स्किन से दिलवाएंगे राहत, Soft और मुलायम बनेगी आपकी त्वचा

  • Edited By palak,
  • Updated: 04 Dec, 2022 04:13 PM
ये 5 Facepack सर्दियों में ड्राई स्किन से दिलवाएंगे राहत, Soft और मुलायम बनेगी आपकी त्वचा

सर्दियों का असर त्वचा पर भी दिखने लगता है। बदलते मौसम के कारण स्किन ड्राई और रुखी होने लगती है। ऐसे में स्किन की केयर करना भी जरुरी है। सर्द हवाओं के कारण स्किन रुखी, पपड़ीदार और खुरदरी होने लगती है। इस मौसम में आप ड्राई स्किन को मुलायम सॉफ्ट बनाने के लिए इन होममेड फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

एलोवेरा और खीरे से बना पैक 

ड्राई स्किन के लिए आप एलोवेरा और खीरा फेस पैक लगा सकते हैं। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
खीरे का रस - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप एलोवेरा जेल में खीरे का रस मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और तैयार फेसपैक त्वचा पर लगाएं। 
. 30 मिनट के बाद स्किन को सादे पानी से धो लें। 

 पपीते और शहद से बना फेसपैक 

सर्दी के मौसम में आप पपीते और शहद से बने फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीते में विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा वहीं दूसरी ओर शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं जो स्किन में मौजूद नमी को कम करते हैं। 

सामग्री 

शहद - 3 चम्मच
पपीते का पल्प - 2 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा शहद मिलाएं। 
. शहद में पपीते का पल्प मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। 
. तैयार पेस्ट त्वचा पर लगाएं। 
. 10-15 मिनट बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। 

केले से बना फेसपैक 

आप त्वचा पर केले से बना फेसपैक लगा सकते हैं। इससे ड्राई स्किन, बेजान और पपड़ीदार स्किन से आपको राहत मिलेगी। 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप केले को मैश कर लें। 
. इसके बाद इसे अच्छे से अपनी स्किन पर लगाएं। 
. 15 मिनट के बाद स्किन को सादे पानी से धो लें। 

PunjabKesari

एलोवेरा और नारियल का फेसपैक 

आप एलोवेरा और नारियल से तैयार फेसपैक त्वचा पर लगा सकते हैं। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
नारियल तेल - 3 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल मिलाएं। 
. एलोवेरा जेल में नारियल तेल मिलाएं और मिक्स करके त्वचा पर लगाएं। 
. 10-15 मिनट के बाद स्किन को सादे पानी से धो लें। 

चंदन पाउडर और गुलाब जल 

आप ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए आप चंदन पाउडर और गुलाब जल फेसपैक लगा सकते हैं।  

सामग्री 

चंदन पाउडर - 3 चम्मच 
गुलाब जल - 3 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप चंदन का पाउडर एक कटोरी में डालें। 
. इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. तैयार पेस्ट 10-15 मिनट के लिए स्किन पर लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

Related News