बदलते मौसम में फटी-एड़ियां, ड्राई स्किन जैसी समस्याएं आम देखने को मिलती है। वहीं, गर्मियों का मौसम में स्किन टैनिंग की समस्या भी काफी देखने को मिलती है। परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको एक ऐसी होममेड क्रीम बनाना सिखाएंगे, जिससे ना सिर्फ फटी एड़ियों की समस्या दूर होगी बल्कि इससे स्किन टैनिंग, पिंपल्स से भी छुटकारा मिलेगा।
इसके लिए आपको चाहिए
वैसलीन - 1/2 चम्मच
एलोवेरा जेल - 1/2 चम्मच
ग्लिसरीन - 1/2 चम्मच
कैसे बनाएं पैक?
. सबसे पहले तीनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके तब तक मिलाएं जब तक यह क्रीमी ना हो जाए।
. अब इस क्रीम को एयर टाइट कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें। आप इसे फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. नहाने के बाद हाथों-पैरों को हल्का-हल्का गीला छोड़ दें। इसके बाद इस क्रीम से हाथों-पैरों व एड़ियों की अच्छी तरह मसाज करें।
. इस क्रीम से तब तक मसाज करते रहे, जब तक वो स्किन में अब्जॉर्ब ना हो जाए।
. क्रीम लगाने के बाद इसे ऐसे ही छोड़ दें। आप चाहे तो रात को सोने से पहले भी इससे मसाज कर सकते हैं।
फटी एड़ियों के लिए ऐसे यूज करें पेट्रोलियम जेली?
अपने पैरों को गर्म पानी में थोड़ा नमक मिलाकर भिगो दें। तौलिए से अच्छी तरह सुखाएं और पेट्रोलियम जेली लगाएं और सूती मोजे साफ करें।
क्यों फायदेमंद है यह क्रीम?
. यह क्रीम त्वचा की गहराई से सफाई और एक्सफोलिएशन करती है। इससे स्किन में नमी बनी रहती है और वो ड्राई नहीं होती।
. सिर्फ हाथ-पैर ही नहीं, आप इस क्रीम को चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे स्किन ग्लो करेगी और सनटैन, स्किन ड्राकनेस जैसी समस्याएं भी दूर होगी।
. एलोवेरा के अंदर त्वचा को हाइड्रेट करने, कोलेजन उत्पादन वाले गुण होते हैं। यह मुहांसों के इलाज में भी फायदेमंद है।
. डीप मॉइश्चराइजिंग करने का काम करती हैं, जिससे सूखी, फटी उंगलियों की समस्या दूर होती है।