20 JULSUNDAY2025 4:52:37 AM
Nari

प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के देसी तरीके: बिना मेडिकल किट के ऐसे आप भी कर सकती हैं ट्राई

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 12 Jun, 2025 12:34 PM
प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के देसी तरीके: बिना मेडिकल किट के ऐसे आप भी कर सकती हैं ट्राई

 नारी डेस्क: जब महिलाओं के पीरियड्स मिस हो जाते हैं या शरीर में अचानक थकान, मतली, चक्कर जैसे बदलाव आने लगते हैं, तो पहला सवाल यही उठता है – "कहीं मैं प्रेग्नेंट तो नहीं?" लेकिन हर बार मेडिकल किट या डॉक्टर तक तुरंत पहुंचना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में कुछ देसी घरेलू उपाय हैं, जो बिना किसी खर्च के शुरुआती प्रेग्नेंसी का अंदाज़ा लगाने में मदद कर सकते हैं।

इन देसी नुस्खों को वैज्ञानिक तौर पर पूरी तरह से प्रमाणित नहीं कहा जा सकता, लेकिन इन्हें सालों से भारतीय घरों में आज़माया जाता रहा है और कई महिलाओं को शुरुआती जानकारी भी मिली है।

चीनी (शुगर) टेस्ट

एक साफ कटोरी में थोड़ा यूरिन (पेशाब) लें। उसमें 2 चम्मच चीनी डालें। 10 मिनट तक इंतज़ार करें।अगर चीनी घुलने की बजाय क्रिस्टल्स में बदल जाए, तो यह प्रेग्नेंसी का संकेत माना जाता है। अगर चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो प्रेग्नेंसी नहीं है

PunjabKesari

ब्लीच टेस्ट

एक कटोरी में यूरिन लें। उसमें थोड़ा सा ब्लीच पाउडर डालें। ध्यान रखें ब्लीच से गैस निकलती है, इसलिए इसे खुले स्थान या मास्क पहनकर करें। अगर झाग बहुत ज्यादा बनता है और देर तक बना रहता है, तो यह संभावित प्रेग्नेंसी का संकेत हो सकता है।

ये भी पढे़ं: महिलाओं में बढ़ते मोटापे और Mood Swings की वजह बन रही है ये बीमारी, इन संकेतों को न करें इग्नोर

साबुन से टेस्ट

एक कटोरी में यूरिन लें। उसमें साधारण नहाने वाला साबुन डालें। अगर साबुन में झाग या तेज झुनझुनी प्रतिक्रिया होती है, तो इसे पॉजिटिव माना जाता है।

PunjabKesari

मूंग या चना दाल टेस्ट (अंकुरण विधि)

एक कटोरी में मूंग या चना दाल लें, उसमें यूरिन डालें और 2 दिन तक ढककर रखें। अगर दाल अंकुरित हो जाए, तो इसे प्रेग्नेंसी की संभावना माना जाता है अगर अंकुरण नहीं होता, तो प्रेग्नेंसी नहीं मानी जाती।

ये देसी उपाय सिर्फ संकेत मात्र हैं, कोई पक्की पुष्टि नहीं करते। हर महिला का शरीर अलग होता है, इसलिए इन नुस्खों से 100% भरोसा नहीं किया जा सकता यदि आपको प्रेग्नेंसी का संदेह है, तो जल्द से जल्द मेडिकल किट से जांच करें या डॉक्टर से संपर्क करें देरी करने से जरूरी देखभाल में बाधा आ सकती है

जब मेडिकल साधन पास न हों, तो ये देसी नुस्खे शुरुआती तौर पर कुछ संकेत जरूर दे सकते हैं। लेकिन जीवन में प्रेग्नेंसी एक बड़ा बदलाव होता है, इसलिए इसे संजीदगी और सही मेडिकल मार्गदर्शन के साथ समझना और संभालना ज़रूरी है।  

Related News