23 DECMONDAY2024 12:33:07 AM
Nari

पिता की मौत का सदमा नहीं सह पाया हॉलीवुड एक्टर, एक हफ्ते बाद खुद भी तोड़ा दम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Aug, 2023 10:43 AM
पिता की मौत का सदमा नहीं सह पाया हॉलीवुड एक्टर, एक हफ्ते बाद खुद भी तोड़ा दम

हॉलीवुड से आए दिन  दुखद खबरें सामने आ रही है। अमेरिका में एचबीओ की हिट सीरीज यूफोरिया के स्टार एंगस क्लाउड  का  25 साल की उम्र में निधन हो गया।  एक प्रचारक ने कहा कि किशोर नाटक में ड्रग डीलर फ़ेज़्को ‘फ़ेज़‘' ओ‘नील की भूमिका निभाने वाले क्लाउड का ओकलैंड, कैलिफ़ोर्निया में उनके घर पर निधन हो गया।

PunjabKesari
 क्लाउड परिवार ने कहा-‘‘बहुत भारी मन से हमें आज एक अविश्वसनीय इंसान को अलविदा कहना पड़ा।'' यूफोरिया स्टार क्लाउड पिछले सप्ताह आयरलैंड में अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। उन्होंने एक बयान में कहा, यह जानकर कुछ राहत मिली कि अब वह ‘‘अपने पिता से मिल गया है, जो उसके सबसे अच्छे दोस्त थे।'' 

PunjabKesari
बयान में कहा गया-‘‘एंगस मानसिक स्वास्थ्य के साथ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात कर रहे थे और हमें उम्मीद है कि उनका निधन दूसरों के लिए एक अनुस्मारक हो सकता है कि वे अकेले नहीं हैं और उन्हें चुपचाप इस लड़ाई से नहीं लड़ना चाहिए।'' बयान में यह भी कहा गया कि हमें उम्मीद है कि दुनिया उन्हें उनके हास्य, हंसी और सभी के प्रति प्यार के लिए याद रखेगी। उनकी मौत का कारण नहीं बताया गया है। 

PunjabKesari


एचबीओ ने एक बयान में कहा-‘‘एंगस क्लाउड के निधन के बारे में जानकर हमें बेहद दुख हुआ है। वह बेहद प्रतिभाशाली थे और एचबीओ और यूफोरिया परिवार का प्रिय हिस्सा थे। हम इस कठिन समय में उनके दोस्तों और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।'' क्लाउड ने दो हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा: ‘मिस यू ब्रेह।' यूफोरिया के निर्माता सैम लेविंसन ने कहा,‘‘एंगस जैसा कोई नहीं था। वह बहुत खास, बहुत प्रतिभाशाली और इतना छोटा था कि हमें इतनी जल्दी छोड़कर चला गया।'' 
 

Related News