13 OCTSUNDAY2024 4:27:45 PM
Nari

'वो समझती नहीं है मैं क्या करूं...  Kapil Sharma से परेशान हुई उनकी बीवी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Feb, 2023 12:56 PM
'वो समझती नहीं है मैं क्या करूं...  Kapil Sharma से परेशान हुई उनकी बीवी

कॉमेडियन कपिल शर्मा इस वक्त चर्चा में बने हुए है क्योंकि वो काफी परेशान है वो भी अपनी बीवी की वजह से। बीवी की नाराजगी कपिल को काफी परेशान कर रही है। दरअसल, कपिल की एक आदत की वजह से इन मियां-बीवी के बीच कहासुनी हो रही है। कपिल का कहना है कि जब वो अपने शो की शूटिंग खत्म कर घर जाते है तो एकदम से चुप हो जाते और बात नहीं करते, जिसकी वजह से उनकी बीवी नाराज रहती है। 

PunjabKesari
दरअसल, द कपिल शर्मा के शो के लेटेस्ट एपिसोड में न्यूज एंकर्स-श्नेता सिंह, अंजना ओम कश्यप और चित्रा त्रिपाठी आईं। शो में कपिल ने उनसे पूछा कि क्या स्टूडियो से बाहर निकलने के बाद उनका किसी से बात करने का मन करता है? अंजना ने  जवाब में कहा, 'स्टूडियो से बाहर आने के बाद मैं कुछ देर के लिए चुप रहती हूं और किसी से बात करने का मन नहीं करता।' जवाब सुनते ही कपिल शर्मा कहते हैं, 'सच में ना? तो फिर मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप यही बात मेरी वाइफ गिन्नी को समझाएं क्योंकि वह हमेशा ही शिकायत करती हैं कि मैं बात नहीं करता। वह बिल्कुल नहीं समझतीं। जब भी मैं घर जाता हूं तो चुप रहता हूं। गिन्नी को लगता है कि मैं उनसे क्यों बात नहीं कर रहा हूं। जबकि मैं चुप नहीं रहना चाहता, पर स्थिति ऐसी होती है कि मेरा कुछ देर शांत रहने का मन करता है।'

PunjabKesari
अंजना कपिल शर्मा की इस बात से सहमत होती है और फिर वह स्क्रीन की तरफ मुंह करके यह बात गिन्नी को समझाती है। बता दें कि 12 दिसंबर 2018 में कपिल और गिन्नी ने शादी की थी। खुद कपिल ने अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा था कि उनकी और गिन्नी चतरथ की मुलाकात कॉलेज में हुई थी गिन्नी गर्ल्स कॉलेज में थी। जालंधर के कॉलेज से वह ग्रेजुएशन कर रही थी। गिन्नी मुझसे 3-4 साल जूनियर थी और मैं एक को-एड कॉलेज में कमर्शियल आर्ट्स में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था। पॉकेट मनी के लिए मैं थियेटर करता था और दूसरे कॉलेज जाता था।‘

PunjabKesari
कपिल कहते हैं, ‘वह बहुत अच्छी स्टूडेंट थी। वो फनी परफॉर्मेंस लिखने में और नाटक से जुड़ी चीजों में अच्छी थी इसलिए मैंने उसे अपना असिस्टेंट बना लिया था। जिसके बाद कपिल शर्मा को उनके दोस्तों से पता चला था कि गिन्नी चतरथ उन्हें पसंद करने लगी हैं। तब मुझे पता चला कि मैडम मुझे पसंद करने लगी हैं तो मैंने उन्हें समझाया कि आप जिस कार में आती हैं उसकी कीमत मेरे पूरे परिवार की कमाई से ज्यादा है। तो यह हमारे बीच मुमकिन नहीं है।‘

PunjabKesari
कपिल शर्मा ने बताया कि गिन्नी उन्हें पसंद करती थीं और उनके दोस्त इस बात को लेकर उन्हें छेड़ा करते थे। तब उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि तुमने मेरा स्कूटर देखा है? और उसकी गाड़ी देखी है? जितने का मेरा स्कूटर है उतने का वो रोज अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाती है। कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ को प्रपोज करने वाला किस्सा बताते हुए कहा था कि एक दिन उन्होंने शराब पी रखी थी तब उन्होंने गिन्नी को फोन करके सीधे पूछ लिया, 'क्या वह उनसे प्यार करती हैं?' गिन्नी ने भी अपने प्यार का इजहार किया और इस तरह दोनों की कहानी आगे बढ़ी।

PunjabKesari
कपिल कहते हैं, 'हमारी अच्छी ट्यूनिंग थी। मैं मुंबई ऑडिशन देने आया लेकिन रिजेक्ट हो गया। जिसके बाद मैंने गिन्नी को कॉल कर कहा कि वो मुझे कभी फोन ना करे। मैंने ये रिश्ता खत्म कर दिया था। मुझे लगा था कि हमारा कोई फ्यूचर नहीं है। वो फाइनेंशियली मुझसे ज्यादा अच्छे घर से थी और हमारी कास्ट भी अलग थी।' 'हालांकि जब मैंने दूसरी बार ऑडिशन दिया तो सिलेक्ट हो गया। तब गिन्नी ने मुझे फोन करके बधाई दी थी। जब मैंने कमाना शुरू किया तो मेरी मां शादी का प्रपोजल लेकर गिन्नी के पापा के पास गई लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर मैं अपने काम में बिजी हो गया। मुंबई में सेटल होने के बाद मेरी जिंदगी में बहुत बदलाव आया।' 'तब मुझे एहसास हुआ कि गिन्नी में बहुत पेशेंस है उसने मुझे कभी परेशान नहीं किया और फिर उन्होंने शादी करने का सोचा।' कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ अब दो बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं। उनकी बेटी का नाम अनायरा और बेटे का नाम त्रिषान है।

Related News