23 DECMONDAY2024 5:57:24 PM
Nari

पापा के जाने का गम भुला नहीं पा रही हिना खान बताया, 'कैसे रोज होती है मुलाकात'

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 19 May, 2021 01:05 PM
पापा के जाने का गम भुला नहीं पा रही हिना खान बताया, 'कैसे रोज होती है मुलाकात'

बिग बाॅस फेम हिना खान पिता के जाने का गम भुला नहीं पा रही हैं, हिना ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया कि ‘मैं पापा को रोज देख सकती हूं’। दरअसल, हाल ही में हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था, जिस समय उनके पिता का देहांत हुआ तब वह कश्मीर में अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘पत्थर वारगी’ की  शूटिंग कर रही थी, जोकि अब रिलीज हो चुका है। वहीं अब हिना ने एक नए वीडियो में बताया कि वह अपने पिता को रोज देख सकती हैं।
 

 हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस में अपनी बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं। हिना पहले कैमरे की तरफ देखकर हल्की सी स्माइल देती हैं फिर अपने हाथ के इशारे से दूर कुछ दिखाने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘पत्थर वारगी’  का म्यूजिक सुनाई दे रहा है।


इस वीडियो के साथ हिना ने बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है ‘ मैं तेरे बिना तां यारा आज ते पत्थर वारगी आं...’पत्थर वारगी’ का मेरा वर्जन। मैं और कुछ भी सोच नहीं पा रही, मैं आपको मिस करती हूं डैड, आपने हमारे साथ रहने का कुछ इस तरह फैसला लिया है, आप हमें अकेला नहीं छोड़ सकते.. हमारी बालकनी से उन्हें रोज देख सकते हैं। मुझे पता है आप हमे देख रहे हैं, आपकी फैमिली आपसे बेहद प्यार करती है।’ 
 

हिना का यह वीडियों देख फैंस काफी इमोश्नल हुए इस पर एक यूजर ने लिखा ‘अल्लाह पाक आपको सबर दे।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

Related News