23 DECMONDAY2024 2:10:30 AM
Nari

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई के बीच Bigg Boss  के घर में आ रही है हिना खान, सालों बाद करेगी TV में वापसी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Nov, 2024 11:49 AM
ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई के बीच Bigg Boss  के घर में आ रही है हिना खान, सालों बाद करेगी TV में वापसी

नारी डेस्क: एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। ब्रेस्ट कैंसर का  शिकार होने के बावजूद उन्होंने अपनी हिम्मत को नहीं हारने दिया। वह बीमारी से डर कर घर बैठने की बजाय डटकर इसका सामना कर रही हैं, यही बात उन्हें खास बनाती है। दर्द के बीच भी वह अपना काम कर रही हैं, अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वह एक बार फिर हिना खान को बिग बॉस के घर में देख सकते हैं।

PunjabKesari

खबराें की मानें तो हिना खान जल्द सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस 18 में नजर आने वाली है। सालों बाद बिग बॉस में उनकी वापसी की खबर सुन फैंस बेहद खुश हैं। वह बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट शामिल होंगी, जहां वह  सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगी और शो में प्रतियोगियों के साथ बातचीत भी करेंगी।

PunjabKesari
हाल ही में हिना खान ने कीमोथेरेपी करवाई थी और ये उनके कीमोथेरेपी के बाद पहला मौका होगा जब वे टीवी पर नजर आने वाली हैं। याद हो कि  हिना खान 'बिग बॉस 11' का हिस्सा रही थी। वह शो की विनर तो नहीं बन पाई पर  रनर अप रहने के बावजूद भी उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी, तभी तो उन्हें शेर खान का टैग मिला था। 

PunjabKesari

इसके बाद हिना 'बिग बॉस 14'  एक मेंटर के तौर पर पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी नजर आए थे। अब देखना यह है कि इस बार वह क्या धमाल मचाती हैं।  बता दें, हिना खान को आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने कैंसर की जानकारी फैंस को दी और ब्रेक पर चली गईं। हालांकि इस दौरान वह इवेंट्स और फंक्शन्स में शामिल हो रही हैं। 

Related News