22 DECSUNDAY2024 9:32:14 PM
Nari

आमिर और किरण के अलग होने से दुखी हिना, बोलीं- एक मासूम के कंधे पेरेंट्स के गलत...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jul, 2021 12:13 PM
आमिर और किरण के अलग होने से दुखी हिना, बोलीं- एक मासूम के कंधे पेरेंट्स के गलत...

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की 15 साल की शादी टूट गई है। आमिर ने अपने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया है। इस खबर के बाद आमिर के फैंस के साथ-साथ स्टार्स को भी बड़ा झटका लगा। दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर शादी के 15 साल बाद अपना रिश्ता तोड़ दिया है। दोनों के इस तरह अलग होने के फैसले पर एक्ट्रेस हिना खान ने अपना रिएक्शन दिया है। 

PunjabKesari

हिना ने विरल भयानी के एक पोस्ट का स्क्रीनशाॅट शेयर कर नोट लिखा है। हिना ने लिखा, 'सबसे अच्छा बनने के लिए सबसे बुरे को कैसे संभालना है यह सीखना चाहिए। आप दोनों को शुभकामनाएं।' 

PunjabKesari

अपने दूसरे पोस्ट में हिना ने लिखा, 'एक मासूम बच्चे के कंधे अपने माता-पिता के गलत फैसलों और विकल्पों का भार उठाने के लिए नहीं बने थे। अपने बच्चों के लिए आभारी बनें। कृप्या अभी या आगे।'

PunjabKesari

बता दें अपने जाइंट स्टेटमेंट में आमिर और किरण ने कहा था, 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशियों को शेयर किया है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे। पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले अलग होने का प्लान किया था। अब इसे औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं और उसका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। '

Related News