नारी डेस्क: हिना खान, जो टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में नजर आईं। इस इवेंट में उन्होंने बिना विग के अपनी असली बालों के साथ रेड कार्पेट पर पोज दिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जूझ रही हैं, लेकिन इस कठिन समय में भी उनका आत्मविश्वास और खूबसूरती कम नहीं हुई है। उन्होंने इस इवेंट में ब्लैक कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही थीं।
पहली बार बिना विग के नजर आईं हिना खान
हिना खान ने रेड कार्पेट पर एंट्री की और सभी की नजरें उन्हीं पर थम गईं। खास बात यह थी कि वह पहली बार बिना विग पहने नजर आईं, और इस पर उन्होंने पैपराजी से कहा, "ये मेरे असली बाल हैं, अभी इतने ही आए हैं, मैं कैसी लग रही हूं?" इस पर पैपराजी ने उन्हें उत्साह बढ़ाते हुए कहा, "आप गोल्डन गर्ल हो।"
हिना खान का स्टाइल
हिना ने अपनी लुक को बोल्ड मेकअप और ब्लैक बूट्स के साथ कंप्लीट किया। उनकी इस नई और बेबाक लुक को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। इससे पहले भी हिना ने ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में किलर पोज दिए थे, जिसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं थीं।

वर्कफ्रंट: वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान हाल ही में 'गृह लक्ष्मी' में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने कैंसर का इलाज शुरू करने से पहले शूट किया था।
यह इवेंट हिना के आत्मविश्वास और शांति की एक मिसाल है, जो इस कठिन दौर में भी अपनी मजबूत छवि को बनाए रख रही हैं।