03 NOVSUNDAY2024 12:03:50 AM
Nari

डोली से लेकर पिकॉक तक, दुल्हन ट्राई करें ये Heavy Kaleere

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Jul, 2021 05:05 PM
डोली से लेकर पिकॉक तक, दुल्हन ट्राई करें ये Heavy Kaleere

दुल्हन को चूड़ा को कलीरे खास बनाते हैं। चूड़ा के बाद लड़की की सहेलियां या बहनें उसे कलीरें पहनाती हैं। शादी के बाद दुल्हनें सहेलियों के सिर पर कलीरें झटकती है। अब जब कलीरे की रस्म इतनी खास है तो भला कलीरे क्यों ना खास हो। डिजाइनिंग की बात करें तो आजकल फ्लोरल, गोट्टा-पट्टी, सलोगन, फोटो फ्रेम, पॉम-पॉम, मोटिफ जैसे पीकॉक, डोली, बटरफ्लाई, ड्रैगन फ्लाई या हैवी कस्टमाइज्ड कलीरों का ट्रैंड है।

PunjabKesari

यहां हम आपको हैवी कलीरे (Heavy Kaleeras) के कुछ डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी लहंगे के हिसाब से चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

कस्टमाइज्ड कलीरों में दुल्हा-दुल्हन का नाम या लड़की की पसंद के अनुसार चीजें सजाई जाती हैं।

PunjabKesari

बर्ड कस्टमाइज्ड हैवी कलीरें

PunjabKesari

गोल्डन और पिंक कलर के कलीरों को भी आप अपने लहंगे के हिसाब से चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

आजकल पीकॉक, मोर, तोते, तितलियां, ड्रैगनफ्लाई वाले कलीरों की भी खूब मांग है।

PunjabKesari

कलीरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आजकल उनमें घुंघरू, पर्ल, फ्लावर या शेल आदि भी यूज किए जा रहे हैं।

PunjabKesari

पेटल एंड पर्ल वाले मल्टीस्टोरी कलीरें भी दुल्हन पर खूब फबेंगे।

PunjabKesari

आप चाहे तो कलीरों पर अपनी व पार्टनर की फोटो भी लगवा सकती हैं। शादी के बाद आप इसे फोटो फ्रेम की तरह सजावट के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

पारंपरिक तौर पर सदियों से गोल्डन कलीरे ही चलते आ रहे हैं लेकिन आज इसे अलग डिजाइन्स से अपनी ब्राइडल लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

PunjabKesari

Related News