22 DECSUNDAY2024 11:19:07 AM
Nari

हड्डियां मजबूत करने से लेकर वजन कंट्रोल तक, जानिए चना दाल के Amazing benefits

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Oct, 2022 12:15 PM
हड्डियां मजबूत करने से लेकर वजन कंट्रोल तक, जानिए चना दाल के Amazing benefits

दालें हमारी डाइट का वो हिस्सा हैं जिससे न केवल हमारा भोजन स्वादिष्ट बनता है बल्कि इनसे हमारे शरीर को अनेकों तरह के फायदे भी होते हैं। वैसे तो हर तरह की दाल हमारे शरीर और हड्डिओं के लिए फायदेमंद होती है, क्योंकि उनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। ऐसे में अगर चने की दाल की बात करें तो इसे सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद मानागया है। इसमें फाइबर से लेकर प्रोटीन, विटामिन और खनिज (minerals) भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं फैट की मात्रा इसमें बहुत ही कम होती है। ऐसी सलाह भी जी जाती है कि दाल को अपने रूटीन में शामिल करना बहुत ही लाभकारी है। इससे शरीर को पर्याप्त पोषण मिलता है। चना दाल के और भी ढेरों फायदे हैं। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए आपको चने की दाल के बाकी के फायदे भी बताते हैं। 

PunjabKesari Health Benefits Of Eating Chana Dal, 6 Amazing Chana Dal Benefits, Health Tips For Chana Dal, Chana Dal Health Benefits, Chana Da, Benefits Of Chana Dal, Is Chana Dal good for weight loss, Is Consuming Chana Dal Regularly Good, Chana Dal Benefits In Hindi, Chana Dal Tips

हड्डियों के लिए लाभकारी

अगर शरीर को मजबूत बनाना चाहते हैं तो उसके साथ ही हड्डियों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हालांकि उम्र के साथ-साथ हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, लेकिन अगर आप रूटीन में अगर चने की दाल का सेवन करते हैं तो यह बुजुर्गों की हड्डियों में भी जान भर देती है। दरअसल, चने की दाल में पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और ये तीनों ही पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने में और उसे स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।  

PunjabKesari Health Benefits Of Eating Chana Dal, 6 Amazing Chana Dal Benefits, Health Tips For Chana Dal, Chana Dal Health Benefits, Chana Da, Benefits Of Chana Dal, Is Chana Dal good for weight loss, Is Consuming Chana Dal Regularly Good, Chana Dal Benefits In Hindi, Chana Dal Tips

डायबिटीज रोगियों के लिए रामबाण इलाज

चने की दाल में मौजूद उच्च फाइबर से ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में भरपूर मदद मिलती है। विशेषज्ञों का कहना है कि घुलने योग्य फाइबर शुगर के अवशोषण को धीमा कर देता है, जिससे ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है। इसमें फाइबर की मात्रा होती है जो ब्लड स्ट्रीम में ग्लूकोज को रिलीज करने में मदद करती है।

PunjabKesari Health Benefits Of Eating Chana Dal, 6 Amazing Chana Dal Benefits, Health Tips For Chana Dal, Chana Dal Health Benefits, Chana Da, Benefits Of Chana Dal, Is Chana Dal good for weight loss, Is Consuming Chana Dal Regularly Good, Chana Dal Benefits In Hindi, Chana Dal Tips

वजन कम करने में भी है लाभप्रद

फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होने की वजह से चने की दाल वजन घटाने में भी मदद करती है। इसके सेवन से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है जिसके चलते बार-बार खाने से आप बच जाते हैं और यही चीज वजन कम करने में उपयोगी होती है। 

PunjabKesari Health Benefits Of Eating Chana Dal, 6 Amazing Chana Dal Benefits, Health Tips For Chana Dal, Chana Dal Health Benefits, Chana Da, Benefits Of Chana Dal, Is Chana Dal good for weight loss, Is Consuming Chana Dal Regularly Good, Chana Dal Benefits In Hindi, Chana Dal Tips

पाचन तंत्र को भी रखे स्वस्थ

चने की दाल पाचन से संबंधित समस्याओं से निपटने में भी उपयोगी होती है।अगर किसी को आंतों में परेशानी है, जिसमें पेट में दर्द, बेचैनी और मल करने में परेशानी होती है, तो ऐसे में चने की दाल में मौजूद उच्च घुलनशील फाइबर इन विकारों का इलाज करने में उपयुक्त साबित होती है। 

PunjabKesari Health Benefits Of Eating Chana Dal, 6 Amazing Chana Dal Benefits, Health Tips For Chana Dal, Chana Dal Health Benefits, Chana Da, Benefits Of Chana Dal, Is Chana Dal good for weight loss, Is Consuming Chana Dal Regularly Good, Chana Dal Benefits In Hindi, Chana Dal Tips

इम्यूनिटी बढ़ाए

दिन में लगभग 30 ग्राम चने की दाल का सेवन करने से 6 से 7 ग्राम प्रोटीन मिलता है, इसलिए इस दाल को हेल्दी सुपरफूड माना जाता है। अगर इस दाल को अपनी डाइट में शामिल कर लेंगे तो उससे इम्यूनिटी तो बढ़ेगी ही बल्कि बीमारियां से भी दूरी बनी रहेगी।

PunjabKesari Health Benefits Of Eating Chana Dal, 6 Amazing Chana Dal Benefits, Health Tips For Chana Dal, Chana Dal Health Benefits, Chana Da, Benefits Of Chana Dal, Is Chana Dal good for weight loss, Is Consuming Chana Dal Regularly Good, Chana Dal Benefits In Hindi, Chana Dal Tips

​टूटते- झड़ते बालों को रोकने में है सहायक

अगर आप टूटते बालों से परेशान हैं या फिर बाल काफी ज्यादा डैमेज हैं, तो चने की दाल का नियमित रूप से सेवन करना शुरु कर दीजिए। यह फोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। इससे बाल टूटने की समस्या कंट्रोल हो जाती है।

PunjabKesariHealth Benefits Of Eating Chana Dal, 6 Amazing Chana Dal Benefits, Health Tips For Chana Dal, Chana Dal Health Benefits, Chana Da, Benefits Of Chana Dal, Is Chana Dal good for weight loss, Is Consuming Chana Dal Regularly Good, Chana Dal Benefits In Hindi, Chana Dal Tips

Related News