नारी डेस्क: हाल ही में यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया। इस शो में मेहमान बनकर आए रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी लगातार विवादों में घिरे रहे। इस विवाद के कारण इन सभी के साथ-साथ समय रैना को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पूछताछ हुई, कोर्ट से फटकार लगी और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स भी घट गए।
समय रैना की मानसिक स्थिति पर खुलासा
इस विवाद के बीच एक नई जानकारी सामने आई है कि यह घटना समय रैना के लिए मानसिक रूप से बहुत भारी साबित हुई। यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने समय रैना से बात की और पाया कि वह डिप्रेशन में हैं। श्वेताभ ने कहा कि समय को देख कर ऐसा महसूस हुआ कि वह टूट चुके हैं और उन्हें बहुत कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है।
श्वेताभ गंगवार का बयान
श्वेताभ गंगवार ने अपने एक वीडियो में यह बताया कि उन्होंने समय से फोन पर बात की और इस बातचीत में उन्हें महसूस हुआ कि वह बेहद परेशान और दुखी हैं। श्वेताभ ने कहा, "जब विवाद शुरू हुआ था, तब भी मैंने समय को काफी मजबूत देखा था, लेकिन जब मैंने उनसे आखिरी बार बात की, तो मैं उन्हें बहुत टूटे हुए और डरे हुए पाया।"

श्वेताभ ने यह भी बताया कि उन्होंने समय से सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की सलाह दी थी। समय ने भी यह महसूस किया कि वह इस समय अपने दोस्तों की मदद नहीं कर पा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया। श्वेताभ ने कहा, "मैं इमोशनली थक चुका था, मैं अपने दोस्त को इस हालत में नहीं देख सकता था।"
समय रैना का कनाडा में लाइव शो
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद, समय रैना अपने लाइव शो के लिए कनाडा में हैं। उन्होंने 17 मार्च तक का समय लिया है, ताकि वह भारत लौट कर अधिकारियों के सामने अपना आधिकारिक बयान दर्ज करा सकें। इस बीच, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए हैं।

समय रैना का सोशल मीडिया पर बयान
समय रैना ने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियो हटाने के बारे में एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।"

कनाडा में शो के दौरान दर्शकों का धन्यवाद
समय रैना ने कनाडा में अपने लाइव शो के दौरान इस कठिन दौर का जिक्र भी किया। उन्होंने उन दर्शकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके शो की टिकट खरीदी और शो देखने आए। उन्होंने दर्शकों से कहा, "आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। धन्यवाद, आपने मुझे इस मुश्किल समय में भी अपना प्यार और समर्थन दिया।"
समय ने अपने शो के दौरान दर्शकों को यह भी कहा कि उनकी "वकील की फीस" का इंतजाम करने के लिए वह बहुत आभारी हैं।