बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में भारी उथल- पुथल देखने को मिल रही है। एक्टर ने अपने उपर लग रहे आरोपों के बीच एक वाद दाखिल कर अपनी पूर्व पत्नी आलिया उर्फ जैनब सिद्दीकी और उनके भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी से यह आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रूपये का हर्जाना मांगा है कि दोनों ने उनके खिलाफ गलत और मानहानिकारक बयान दिये हैं।
नवाजुद्दीन ने भाई पर भी लगाए गंभीर आरोप
अपनी पूर्व पत्नी के साथ वैवाहिक विवादों में घिरे नवाजुद्दीन ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि आलिया और उनके भाई पर अभिनेता के लिए कोई भी बयान या टिप्पणी करने से स्थायी रूप से रोका जाए। अभिनेता ने अपनी पूर्व पत्नी एवं उनके भाई से लिखित में माफी दिलवाने को भी कहा है। वाद के अनुसार नवाजुद्दीन ने 2008 में शम्सुद्दीन को अपना मैनेजर नियुक्त किया था और अपने सभी वित्तीय कार्य ‘‘आँख मूंदकर'' उन्हें सौंप दिये। इसमें आरोप लगाया गया कि शम्सुद्दीन ने नवाजुद्दीन के साथ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा किया और अभिनेता के धन से संपत्ति खरीदी।
नवाजुद्दीन ने लगाया ब्लैकमेल करना का आरोप
इसमें कहा गया कि जब अभिनेता को फर्जीवाड़े के बारे में पता चला और उन्होंने पूछताछह की तो शम्सुद्दीन ने आलिया को नवाजुद्दीन के विरूद्ध मामला दाखिल करने के लिए उकसाया। अभिनेता ने दावा किया कि आलिया और शम्सुद्दीन ने उनके साथ 21 करोड़ रूपये की हेराफेरी की। वाद में कहा गया कि जब नवाजुद्दीन ने संपत्ति उन्हें लौटाये जाने की मांग की तो शम्सुद्दीन एवं आलिया मिल गए तथा ‘‘सोशल मीडिया पर घटिया वीडयो एवं टिप्पणियां'' डालकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
शमास सिद्दीकी ने लिखा लंबा- चौड़ा नोट
नवाजुद्दीन के इन आरोपों का जवाब देने के लिए शमास सिद्दीकी ने एक लंबा- चौड़ा नोट शेयर किया है। इन नोट में उन्होंने लिखा - 'नवाजुद्दीन ने तीन शादियां की हैं, इनमें एक शादी इशा से लॉकडाउन के दौरान की गई थी। पहली पत्नी फिरोजा हैं जो हल्दवानी की है । नोट में यह भी लिखा गया कि वाजुद्दीन अपने आप को गरीब किसान का बेटा कहते हैं, जबकि उनके पिता करोड़ों की जमीन के मालिक थे।
शम्सुद्दीन ने अपने भाई की खोली पोल
नवाजुद्दीन पर उनकी भाभी से दुर्व्यवहार करने और प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें लात मारने का भी आरोप छोटे भाई ने लगाया है। शम्सुद्दीन सिद्दीकी ने तो यह भी दावा किया कि नवाजुद्दीन के घटिया स्टेटमेंट्स की वजह से करीब 9 फिल्में मेकर्स की अटकी हुई हैं। करोड़ों रुपये का प्रड्यूसर्स को चपत लगी है। इस नोट पर नवाजुद्दीन से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर खुलासे किए गए हैं।