25 APRTHURSDAY2024 1:45:34 AM
Nari

4 दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे हर्षवर्धन, 12 कंबलों के बीच की डबिंग

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Oct, 2020 01:58 PM
4 दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे हर्षवर्धन, 12 कंबलों के बीच की डबिंग

कोरोना वायरस का कहर ने दुनियाभर में कोहराम मचाया हुआ है। आम लोगों के साथ-साथ बाॅलीवुड और टीवी जगत भी इस वायरस के चपेट में आने से नहीं बच पाया है। बीते दिनों एक्टर हर्षवर्धन राणे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सोशल मीडिया पर एक्टर ने फैंस को अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी थी। उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी जिस वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 

PunjabKesari

हाल ही में हर्षवर्धन ने बताया, 'मैं आईसीयू में 4 दिनों तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहा था। अभी मैं काफी कमजोर महसूस कर रहा हूं। सिर दर्द और हल्के बुखार के बाद ये सब शुरू हुआ। जब 4 दिनों तक मेरा सिर दर्द बंद नहीं हुआ तो मैंने अस्पताल जाकर टेस्ट करवाया। जिसके बाद मैं कोरोना संक्रमित पाया गया। जब 2 दिनों तक मुझे बुखार और सिर दर्द से आराम नहीं मिलो तो में अस्पताल गया और उन्होंने मुझे आईसीयू में भर्ती कर दिया।' 

PunjabKesari

हर्षवर्धन आगे कहते हैं, 'बुखार और सिर दर्द कम होने में 8 दिन का समय लग गया।' एकटर आगे कहते हैं कि उन्होंने अस्पताल में फिल्म के टीजर की डबिंग की थी। वह बताते हैं, 'मैंने करीब 12 कंबलों का इस्तेमाल कर डबिंग की थी। जब मैंने डाॅक्टर से इतने कंबल मांगे तो वे घबरा गए थे। उन्हें लगा कि मुझे ठंड लग रही है। मैंने उन्हें डंबिग के बारे में नहीं बताया था। मैंने कमरे को बंद कर दिया और उन्हें कहा कि मैं कपड़े बदल रहे हूं।' 

PunjabKesari

एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने तुरंत कंबलों का इस्तेमाल कर एक गुफा बनाई और हार्ट रेट माॅनीटर को बंद कर दिया क्योंकि वह बहुत शोर कर रहा था। अपने फोन को मैंने एयरप्लेन मोड पर डाल दिया और रिकाॅर्डिंग की। बेजाॅय नांबियार सर नहीं चाहते थे कि मैं अस्पताल में डब करूं वो माफी मांग रहे थे। लेकिन यह मेरी पसंद थी। मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से किसी को तकलीफ हो। काम के लिए अगर आप अस्पताल में एक्टिंग करने के लिए भी कहेंगे तो मैं खुशी से करूंगा।'  

Related News