22 DECSUNDAY2024 10:23:25 AM
Nari

Decor Trend: सिपंल फूल नहीं, इन यूनिक तरीकों से करें Haldi Ceremony की सजावट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Jan, 2022 03:19 PM
Decor Trend: सिपंल फूल नहीं, इन यूनिक तरीकों से करें Haldi Ceremony की सजावट

शादी की डेट फिक्स होते ही घर में फंक्शन की तैयारी शुरू हो जाती हैं। मेहंदी, संगीत से लेकर हल्दी सेरेमनी तक, शादी की सारी रस्में बहुत खास होती हैं। खासकर हल्दी की रस्म शादी के जश्न में जान डाल देती है, जिसमें वर-वधू को हल्दी लगाई जाती है। हल्दी को हिंदू धर्म में शुभता का प्रतीक माना है। वहीं, ऐसा माना जाता है कि एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी दूल्हा-दुल्हन का रूप निखारने के साथ उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करती हैं। अगर हल्दी की रस्म का मतलब इतना खूबसूरत है तो फिर हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी सजावट पुरानी, नीरस और उबाऊ होगी?

PunjabKesari

Picture Credit: Aash Studio

शादी की सजावट का नाम आते ही दिमाग में फूलो आ जाते हैं लेकिन आप हल्दी , पर्दे, खिलौने और पीले रंग के शेड्स से भी इस खास सेरेमनी की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

Picture Credit: FireFlies Decor 

आज हम आपके लिए हल्दी सेरेमनी के लिए सनशाइन-थीम सजावटके कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जिससे आप अपने इस फंक्शन में चार चांद लगा सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं हल्दी डैकोरेशन की कुछ यूनिक आइडियाज।

PunjabKesari

Picture Credit: Aashish Photography

अगर आप फूलों से ही सजावट कर चाहते हैं तो कुछ आइडियाज अप्लाई कर सकते हैं।

PunjabKesari

सजावट के लिए केले के पत्तों के साथ गेंदे के फूलों को मिक्स करें।

PunjabKesari

हल्दी सेरेमनी की सजावट के लिए यह आइडियाज कैसा रहेगा?

PunjabKesari

इस तरह से भी कर सकते हैं हल्दी सेरेमनी की सजावट।

PunjabKesari

सिर्फ फूल ही नहीं , आप फैब्रिक का इस्तेमाल करके भी हल्दी सेरेमनी की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

हल्दी सेरेमनी के लिए ऐसे करें गेंदे के फूलों का इस्तेमाल।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News