29 MARSATURDAY2025 2:45:07 AM
Nari

वरमाला के दौरान दूल्हे की गंदी हरकत, दुल्हन ने कहा- 'गुंडा है, नहीं करूंगी शादी

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 25 Feb, 2025 05:46 PM
वरमाला के दौरान दूल्हे की गंदी हरकत, दुल्हन ने कहा- 'गुंडा है, नहीं करूंगी शादी

नारी डेस्क: उत्तर-प्रदेश के बदायूं जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे की एक गंदी हरकत के कारण न केवल हंगामा हुआ बल्कि शादी भी टूट गई। यह घटना बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के बिल्सी कस्बे में हुई। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। बारात भी गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के घर पहुंच चुकी थी। शादी का माहौल खुशियों से भरा हुआ था। द्वारपूजा की रस्म भी बड़ी धूमधाम से पूरी हुई। सभी लोग इस खुशी के मौके का आनंद ले रहे थे।

जयमाला के समय हुई गंदी हरकत

लेकिन जब जयमाला का वक्त आया, तो माहौल अचानक बदल गया। दूल्हा शराब के नशे में धुत था और उसने जयमाला के स्टेज पर दुल्हन को गलत तरीके से छू लिया। यह घटना फोटो सेशन के दौरान हुई, जहां दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन को शर्मिंदगी महसूस हुई। दूल्हे की इस गंदी हरकत से दुल्हन भड़क उठी और उसने शादी से इंकार कर दिया।
PunjabKesari
दुल्हन ने गुस्से में आकर दूल्हे को शराबी और गुंडा कहकर शादी करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद वह जयमाला के कार्यक्रम को छोड़कर अपने कमरे में चली गई। अचानक हुई इस घटना से दोनों परिवारों में अफरा-तफरी मच गई।

दूल्हे के परिवार ने की समझाने की कोशिश

दूल्हे और दुल्हन के परिवार के लोग इसे सुलझाने की पूरी कोशिश करते रहे। वे दुल्हन को मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं हुई। दुल्हन ने साफ शब्दों में कहा कि वह दूल्हे से शादी नहीं करेगी क्योंकि वह एक गुंडा है और शराब के नशे में था। इसके बाद दूल्हे के पिता ने इस पूरे मामले की सूचना बिल्सी थाना पुलिस को दी और पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस भी आई, लेकिन दुल्हन का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद मामला सुलझ नहीं सका। दोनों परिवारों के लोग कोतवाली पहुंचे, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।

PunjabKesari

आखिरकार, दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर हुआ लेन-देन और अन्य सामान वापस किया गया। बारात को बिना दुल्हन के ही अपने घर लौटना पड़ा। शादी के इस टूटने के बाद दोनों परिवारों में खामोशी छा गई, और यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई।

 

Related News