23 DECMONDAY2024 3:21:58 AM
Nari

उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर टूटा ग्लेशियर, सीएम ने जारी किया अलर्ट

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Apr, 2021 01:20 PM
उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर टूटा ग्लेशियर, सीएम ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर से  हिमखंड टूटने की खबर है। बॉर्डर रोड टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार,  चमोली जिले के जोशीमठ के पास भारत-चीन बॉर्डर पर एक बड़ा ग्लेशियर टूट गया है। जानकारी के अनुसार ये ग्लेशियर आईटीबीपी की 8 बीएन पोस्ट के पास मालारी और सुमना के बीच टूटा है। 
 

जानकारी के मुताबिक, हिमखंड टूटने  से  बड़ा हादसा भी हो सकता है. वहीं यह भी खबर हैं कि  इसके टूटने से ऋषिगंगा नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.

 

Uttarakhand glacier burst: 10 dead; rise in water level halts rescue work  at Tapovan tunnel - India News
 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है. मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूं।  जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं. एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।
 

Related News