07 NOVTHURSDAY2024 9:46:42 PM
Nari

जेनेलिया की विदाई के वक्त फूट-फूटकर रोए थे उनके भाई, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 04 Aug, 2020 04:58 PM
जेनेलिया की विदाई के वक्त फूट-फूटकर रोए थे उनके भाई, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। कल रक्षाबंधन था और इस मौके पर जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका भाई उनके गले लगा हुआ है और वह बहन की विदाई पर फूट-फूट कर रो रहा है।

विदाई के वक्त खूूूब रोए थे जेनेलिया के भाई

इस इमोशनल फोटो के साथ जेनेलिया ने कैप्शन में भाई के साथ अपनी बॉडिंग के बारे में बताया। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, और यह तस्वीर हजारों शब्द कह देती है...मैं जानती हूं मैं तुम्हारे लिए पूरी दुनिया हूं  लेकिन मैं जब भी यह तस्वीर देखती हूं तो मुझे यह जानकर बेहद खुशी होती है कि मैं कितनी खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास तुम हो नीगू पीगू...हम सूरज और चांद की तरह जुदा हो सकते हैं लेकिन हमारे दिलों में एक ही खून बहता है...मुझे हमेशा तुम्हारी उतनी जरूरत रहेगी जितनी तुम्हें मेरी...हैप्पी रक्षाबंधन मेरे भाई...'

जेनेलिया द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस भी कई रिएक्शन दे रहे हैं। इसी के साथ जेनेलिया ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों भाई-बहन हंसते हुए पोज दे रहे हैं। बता दें कि जेनेलिया के भाई का नाम Nigel D'Souza है।

 

Related News