22 DECSUNDAY2024 6:44:48 PM
Nari

मीडिया की भीड़ में घिरीं रिया चक्रवर्ती, ऋचा चड्ढा और गौहर खान ने जताई नाराजगी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Sep, 2020 06:00 PM
मीडिया की भीड़ में घिरीं रिया चक्रवर्ती, ऋचा चड्ढा और गौहर खान ने जताई नाराजगी

सुशांत मामले में ड्रग का एंगल सामने आने के बाद शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आज रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर पूछताछ की। लेकिन इस बीच जब रिया एनसीबी के ऑफिस पहुंची तो मीडिया और रिपोर्टर्स ने उन्हें घेर लिया। वहीं रिपोर्टरों की भीड़ में फंसी रिया को पुलिस निकालने की कोशिश करती नजर आई।

PunjabKesari

कोरोना महामारी के संकट में इस तरह भीड़ का इकट्ठा होना खतरे से कम नहीं है। इसी बीच वायरल हो रही रिपोर्टरों की भीड़ में फंसी रिया की तस्वीरों को देखकर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा काफी नाराज हुई हैं। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में।' 

 

वहीं एक्ट्रेस गौहर खान ने भी रिया को लेकर हो रहे मीडिया ट्रायल पर अपने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने रोहिणी सिंह के ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा था, 'एक 28 वर्षीय लड़की को टीआरपी के भूखे एंकरों और उनके गुर्गों द्वारा हाउंड किया जा रहा है ताकि राजनीतिक स्कोर का निपटान किया जा सके और चैनल पैसे कमा सकें। भारतीय टीवी मीडिया में सबसे शर्मनाक अध्याय। मीडिया भीड़ है।'

 

PunjabKesari

 

Related News