22 DECSUNDAY2024 4:11:43 PM
Nari

'अब विक्की में मुन्ना दिख रहा है...', अपनी इस बात के कारण ट्रोल हुई अंकिता लोखंडे

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Jan, 2024 06:07 PM
'अब विक्की में मुन्ना दिख रहा है...', अपनी इस बात के कारण ट्रोल हुई अंकिता लोखंडे

'बिग बॉस 17' के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में इन दिनों शो में खूब लड़ाईयां देखने को मिल रही हैं। सीजन- 17 में आए कपल विक्की और अंकिता को देखकर फैंस को लगा था कि शो में दोनों का रोमांस देखने के मिलेगा। लेकिन अब तो इससे बिल्कुल ही उल्टा हो रहा है। दोनों के बीच शो में खूब लड़ाई हो रही है। यहां तक की कई बार अंकिता विक्की की तलाक की बात भी हो चुकी है जिसके बाद फैंस को ऐसा लग रहा है कि बाहर आकर दोनों का डिवॉर्स हो जाएगा। अब शो में ही अंकिता ने विक्की को कुछ ऐसा किया की फैंस को छोड़ आयशा खान भी हैरान हो गई है।

विक्की को कहा मुन्ना 

हाल ही के एपिसोड्स में अंकिता और विक्की की लड़ाई हो जाती है। इसके बाद अंकिता विक्की को मनाने के लिए किचन में जाती है जहां विक्की आयशा खान के साथ बैठकर काम कर रहे होते हैं। ऐसे में अंकिता उन्हें कहती है कि - 'इधर देख मुझे एक बार मुझे मत समझना मुझे पता है तू क्या बोलने वाली है बाहर तूने मुझे कितना गंदा बोला मैं तुझे थप्पड़ मार दूंगी चांटे मार दूंगी।' तभी अंकिता कहती हैं -'सॉरी मुन्ना... ओह सॉरी बेबी।' इसके बाद आयशा भी हैरान हो जाती है और अंकिता को देखकर हंसने लगती है। 

'मैं तुझसे प्यार करती हूं' 

अंकिता इसके बाद फिर विक्की से कहती है कि देख मुझे एक बार देख मैं तुझसे प्यार करती हूं न लेकिन मुझे चिढ़ाएगा तो मुझे बुरा लग जाता है। इस वीडियो को देखकर फैंस अंकिता का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि - 'विक्की का कट गया।'

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'मुन्ना साथ में हंसी वाला इमोजी शेयर किया।' 

PunjabKesari

एक ने लिखा कि -  'मुनव्वर को इतना सोच लिया है कि अंकिता लोखंडे ने कि अपने पति को भी मुन्ना बोल रही है।'

PunjabKesari

इसलिए हुई लड़ाई 

दरअसल अंकिता कुछ बोलती हैं तो विक्की उनकी एक्टिंग करते हैं और हंसने लगते हैं जिससे एक्ट्रेस को बहुत ही बुरा लगता है। वह कहती हैं- 'तुम मेरे पीछे हंसते हो मेरा कॉन्फिडेंस गिर गया है। तुम कहते हो कि मैं बोल नहीं सकती लेकिन फिर भी मेरे पीछे हंसते हो तो मुझे इंसल्ट लगती है। मुझे लगता है कि तुमने गलत लड़की से शादी कर ली है। मुझे माफ कर दो विक्की तुम बहुत ही स्मार्ट हो।' 

PunjabKesari

 

Related News