23 DECMONDAY2024 7:55:56 AM
Nari

Swara Bhaskar को बर्थडे विश करते हुए ये क्या कह गए फहद अहमद, लोग बोले- 'अच्छा कवर-अप है'!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Apr, 2023 05:03 PM
Swara Bhaskar को बर्थडे विश करते हुए ये क्या कह गए फहद अहमद, लोग बोले- 'अच्छा कवर-अप है'!

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कार सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। अपने बेबाक स्वरा पॉलिटिकल मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का नाम वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार ट्रोलर्स ने क्लास लगाई है उनके पति फहद अहमद की। 

PunjabKesari

स्वरा को विश करते हुए फहद ने कह दिया उनको भाई

स्वरा ने 9 अप्रैल को पति फहद के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फहद ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई। दरअसल फहद ने बर्थडे पोस्ट में लिखा था, "बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई भाई, अपने जन्मदिन पर आपकी सलाह मानकर मैं शादीशुदा हूं। मुझे उम्मीद है कि आपको ट्विटर से पता चल जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे हर तरह से पूरा करने के लिए शुक्रिया, मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास आप जैसा दोस्त और गुरु है। आई लव यू माय हार्ट। भाई जेंडर न्यूट्रल है।"

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

लोगों ने इस ट्विट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भगवान ऐसे भाई-बहन किसी को न दे'।

PunjabKesari

 

एक अन्य ने लिखा, 'जनाब, आपके लिए होगा ये जेंडर न्यूट्रल। हमारे लिए भाई-बहन का रिश्ता पवित्र है।'

PunjabKesari

एक अन्य ने कहा, 'अच्छा कवर-अप है।'

PunjabKesari

एक ने लिखा, 'कुछ लोगों को सस्ती लाइमलाइट चाहिए।'

PunjabKesari

स्वरा ने की थी साल की शुरुआत में कोर्ट मैरिज

बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा और फहद अहमद ने साल की शुरुआत में गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी। बाद में दोनों ने रीति रिवाजों से भी शादी की। स्वरा और फहाद ने 6 जनवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पेपर्स जमा कराए थे। वहीं फरवरी में उन्होंने अचानक कोर्ट मौरिज कर के सब को चौंका दिया था। 

PunjabKesari

Related News