05 DECFRIDAY2025 3:03:09 PM
Nari

एल्विश यादव-करण कुंद्रा बने Laughter Chefs 2 के विजेता, स्कोरबोर्ड में हासिल किए इतने स्टार्स

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 Jul, 2025 10:19 AM
एल्विश यादव-करण कुंद्रा बने Laughter Chefs 2 के विजेता, स्कोरबोर्ड में हासिल किए इतने स्टार्स

नारी डेस्क: कलर्स चैनल और जियो हॉटस्टार के लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शो Laughter Chefs 2 का ग्रैंड फिनाले बीते दिन संपन्न हुआ। इस सीजन के विनर बने टीवी स्टार्स एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी। उन्होंने अपने कुकिंग और कॉमेडी के शानदार प्रदर्शन से शो की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही उन्होंने दूसरे फेमस जोड़ी अली गोनी और रीम शेख को भी पीछे छोड़ दिया।

एल्विश-करण की जोड़ी ने जीता 51 स्टार्स का स्कोर

फिनाले में कुल 7 जोड़ियां थीं, जिनमें से केवल एक ही को विजेता चुना गया। स्कोरबोर्ड के अनुसार, एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने कुल 51 स्टार्स हासिल कर अपनी जीत पक्की की। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे अली गोनी और रीम शेख के नाम 38 स्टार्स दर्ज हुए। बाकी जोड़ियों के स्टार्स इस प्रकार रहे:

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे – 21 स्टार्स

निया शर्मा और सुदेश लहरी – 19 स्टार्स

अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल – 18 स्टार्स

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह – 14 स्टार्स

रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य – 13 स्टार्स

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: देश के लिए मिसाल बनीं सिमरन: आंखों की रोशनी और चलने की दिक्कत के बावजूद पैरालंपिक में जीता मेडल

अली गोनी-रीम शेख को पछाड़ कर बनीं विजेता

पिछले सीजन के विनर रहे अली गोनी और राहुल वैद्य की जोड़ी इस बार अली गोनी-रीम शेख के रूप में नजर आई। लेकिन इस सीजन में उनकी टीम रनर-अप रही। दर्शकों और सोशल मीडिया पर पहले ही करण-एल्विश को जीत की प्रीडिक्शन मिल रही थी, जो सही साबित हुई।

शो में कौन-कौन थे?

Laughter Chefs 2 में टीवी की मशहूर हस्तियों ने जोड़ी बनाकर हिस्सा लिया। कुल 7 जोड़ियां बनीं जिनमें इस बार रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य, निया शर्मा-सुदेश लहरी, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरैल, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, एल्विश यादव-करण कुंद्रा और अली गोनी-रीम शेख शामिल थे।

इस शो की मेजबानी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी ने की। शो में इन जोड़ियों ने अपने कुकिंग स्किल्स के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने अपनी मेहनत, कुकिंग और मस्ती से सबका दिल जीतकर Laughter Chefs 2 की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस जीत ने उनके फैंस को बेहद खुश किया है।  

Related News