22 DECSUNDAY2024 8:17:50 PM
Nari

गर्लफ्रेंड संग लिवइन में रहा एक्टर, शादी के लिए किया मना तो मजबूरी में पड़ा शहर से भागना

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 12 Oct, 2020 05:13 PM
गर्लफ्रेंड संग लिवइन में रहा एक्टर, शादी के लिए किया मना तो मजबूरी में पड़ा शहर से भागना

एक्टर एजाज खान इन दिनों बिग बॉस के घर में दिखाई दे रहे हैं। हाल में ही एजाज खान ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक लड़की की वजह से उन्हें मुंबई छोड़कर जाना पड़ा था। 

एजाज खान ने शेयर किए पर्सनल लाइफ सीक्रेट्स 

एजाज खान ने कहा उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई। उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी फिर वे लिव इन में रहने लगे। लिव इन में रहते वक्त उस लड़की ने एजाज को शादी का ऑफर दिया, जिसे एक्टर ने मना कर दिया। शादी के लिए मना करने पर उस लड़की ने एजाज पर रेप का इल्जाम लगा दिया। एजाज खान ने बताया कि 'वह तब और टूटकर बिखर गए थे जब उनके पापा ने कहा कि वह सारा इल्जाम अपने सिर पर ले लेंगे। तब एजाज अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का प्रीमियर छोड़कर धर्मशाला शिफ्ट हो गए थे।'

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

“Sabse zyada chauke chakke mai maar raha hoon” 😉 Jumpsuit : @basicsandoffbeat Designer pr @triptigoy Styled by @castelino_priyanka Style team @nidashaikh09 Watch the #BB episodes on @colorstv every day and before TV on @vootselect 📺 #E #EK #EijazKhan #Gabbar #GaabarInBB14 #TeamEijaz #GabbarKiGang #BB14 #AbScenePaltega #BiggBoss14 #Colors #BiggBoss #BiggBoss2020 #KhanSaab #WeekendKaVaar #BBlikeABoss @beingsalmankhan

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan) on Oct 11, 2020 at 10:10pm PDT

एजाज ने कहा कि 'वह महिलाओं के प्रति नर्म दिल भी हैं, लेकिन गलत बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि उनकी दो पर्सनैलिटी बन गई है।' 'एक अच्छी पर्सनैलिटी है जोकि उनकी बहन की वजह से है तो वहीं उनकी एक बुरी पर्सनैलिटी उस लड़की की वजह से बनी है, जिसने उनकी जिंदगी में सब तबाह कर दिया।' 

कई अभिनेत्रियों के साथ रहा एजाज का अफेयर 

40 साल के एजाज आज भी कुंवारे है। ऐसा नहीं है कि एजाज का किसी पर दिल ना आया हो। एजाज का एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के साथ अफेयर रहा लेकिन अपनी एक गलती के कारण उनका यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। एक रियलिटी शो खुद एजाज ने इस बात को कबूला था कि उन्‍होंने किसी और के लिए अनीता हसनंदानी को चीट किया था। अब अनीता शादीशुदा है। एजाज खान का नाम सिंगर Natalie Di Luccio के साथ भी जुड़ा लेकिन एजाज के साथ मेंटल हेल्‍थ इशूज के कारण यह रिश्‍ता भी नहीं टिक सका। एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए एजाज खान ने कहा था, 'मैं डिप्रेशन में था और इस रिश्‍ते को संभाल नहीं सका।' आज Natalie Di Luccio भी शादीशुदा है। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

WaTanda forever 🙅🏻‍♂️ Shorts @gymwearindiaofficialformen styled by @castelino_priyanka style team @nidashaikh09 Watch the #BB episodes on @colorstv every day and before TV on @vootselect 📺 #E #EK #EijazKhan #Gabbar #GaabarInBB14 #TeamEijaz #GabbarKiGang #BB14 #AbScenePaltega #BiggBoss14 #Colors #BiggBoss #BiggBoss2020 @beingsalmankhan

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan) on Oct 10, 2020 at 7:11am PDT

बता दें कि एजाज जब 3 साल के थे जब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। इससे एजाज को काफी गहरा सदमा लगा था। एजाज अपने छोटे भाई और पिता के साथ मुंबई आ गए थे। जब एजाज की मां की मौत हुई तब भी उन्हें बताया नहीं गया। मां की मौत के बाद एजाज को बता चला की उनकी छोटी बहन भी है उस वक्त एजाज की उम्र 13 साल थी। मां की मौत के बाद एजाज छोटी बहन को अकेला नहीं छोड़ा बल्कि अपने साथ ही उसे मुंबई ले आए। एक्टिंग से पहले एजाज खान इंजीनियर रह चुके हैं। आज एजाज खान टीवी व फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है। एजाज ने 50 सीरियल्स में काम किया है और 15 बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुके है। 

एजाज भले ही इतना फेमस हैं लेकिन एक्टिंग से ज्यादा वह अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बिग बॉस के प्रीमियर पर एजाज खान ने कहा था कि वह रियल लाइफ में भी सोशल डिस्टिंग को फॉलो करते है। वह लोगों से दूर रहना ही पसंद करते हैं खासकर लड़कियों से। अब इसका कारण भी एजाज खान ने घर के अंदर बता दिया है। 

Related News