26 APRSATURDAY2025 6:54:28 PM
Nari

पिता के निधन से टूटीं Edin Rose, इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल मैसेज

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 02 Mar, 2025 11:40 AM
पिता के निधन से टूटीं Edin Rose, इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल मैसेज

नारी डेस्क: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट एडिन रोज के लिए इस समय बहुत कठिन समय चल रहा है, क्योंकि हाल ही में उनके पिता का निधन हो गया है। पिता की याद में पहली बार एडिन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

एडिन रोज के पिता का निधन कुछ दिन पहले हुआ था और इसकी पुष्टि उनके दोस्त और बिग बॉस 18 के को-कंटेस्टेंट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की थी। इस खबर ने एडिन और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

PunjabKesari

एडिन को आई पिता की याद

एडिन रोज ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनके साथ उनके पिता भी नजर आ रहे हैं। कभी वह अपने पिता के कंधे पर बैठे हुए दिख रही हैं, तो कभी उनके साथ बर्थडे केक काटते हुए। इन तस्वीरों के साथ एडिन ने एक दिल छूने वाला नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए गए प्यारे पल याद किए हैं।

ये भी पढ़ें: क्या शादी के बाद पति से पुराने रिश्तों का जिक्र करना चाहिए? जानिए प्रेमानंद महाराज का जवाब

इमोशनल पोस्ट में लिखा दर्द

एडिन ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जिस दिन तुमने मुझे पहली बार थामा था, उस दिन से लेकर उस दिन तक जब मैंने आखिरी बार तुम्हारा हाथ थामा था, मैं तुमसे प्यार करता हूं डैड, आराम से रहो।" इस इमोशनल पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने एडिन को सांत्वना दी और उनके साथ दुख साझा किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Edin Rose (@itsedinrose)

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दी शोक संदेश

एडिन के पिता के निधन पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, "एडिन के पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस मुश्किल समय में एडिन और उनके पूरे परिवार को प्यार, सांत्वना और शक्ति भेज रहा हूं। ईश्वर करे कि यह यादें आपके दिलों को शांति और सुकून दें।"

एडिन रोज को पॉपुलैरिटी बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर मिली थी। इस कठिन वक्त में एक्ट्रेस को उनके फैंस और दोस्त ढाढस दे रहे हैं।
 

 

 

Related News