27 DECFRIDAY2024 4:34:57 AM
Nari

दिल्ली में देखने को मिलता है सबसे बड़ा रावण, दशहरे मेले की चौंका-चौंध कर देगी हैरान

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 Oct, 2023 02:42 PM
दिल्ली में देखने को मिलता है सबसे बड़ा रावण, दशहरे मेले की चौंका-चौंध कर देगी हैरान

वैसे तो इस समय पूरे देश में दशहरे की धूम देखने को मिल रही है। लेकिन दिल्ली में इसकी अलग ही रौनक होती है। यहां पर कुछ शानदार मेला गए जाते हैं, जहां आप परिवार के साथ अच्छा टाइम बिता सकते हैं। यहां पर रावण और कुंभकर्ण के बड़े- बड़े पुतलों का दहन किया जाता है। अगप आप दिल्ली में हैं तो इन जगहों का दशहरा आप को जरूर देखना चाहिए....

PunjabKesari

लाल किला मैदान

लाल किले में दशहरे की रौनक बस देखने वाली होती है। इस दौरान यहां पर रामलीला का भी आयोजन किया जाता है। इस मेले नें आप सर्कस से लेकर मौत के कुएं जैसे करतबों का मजा उठा सकते हैं।

पंजाबी बाग

पंजाबी बाग में हर साल दश्हरे पर एक बड़ा मेला लगता है। इस मेले में बहुत सारे झूले लगे होते हैं। विजय दशमी के दिन यहां ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। यहां पर रावण का बड़ा पुतला भी जलाया है।

PunjabKesari

नेताजी सुभाष प्लेस

यहां हर साल दशहरे का बड़ा मेला लगता है। यहां हर साल रावण के पुतले का दहन किया जाता है। इस मेले में काफी राइड्स लगती है, जिनपर आपको खूब मजा आएगा।

रोहिणी

रोहिणी इलाके में एक बेहद शानदार मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में हर साल कई ऐसे झूले लगते हैं, जिनका मजा आप परिवार के साथ ले सकते हैं।

PunjabKesari

Related News