22 DECSUNDAY2024 2:25:18 PM
Life Style

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को मिला इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी अवॉर्ड,प्रसून जोशी भी हुए सम्मानित

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Nov, 2021 05:29 PM
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को मिला इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी अवॉर्ड,प्रसून जोशी भी हुए सम्मानित

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म जगत की इन दोनों हस्तियों को भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण के दौरान इस सम्मान से नवाजा गया। 

PunjabKesari

 इस सम्मान का उद्देश्य फिल्मी शख्सियतों का सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाना है। हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की लोकसभा सांसद भी हैं। वह पांच दशकों से भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रही हैं। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘शोले’, ‘शराफत’, ‘तुम हसीन मैं जवान’, ‘नया जमाना’, ‘राजा जानी’, ‘सीता और गीता’, ‘दोस्त’ और ‘बागबान’ शामिल हैं।

PunjabKesari

जोशी फिलहाल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ‘हम तुम’, ‘ब्लैक’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी कई फिल्मों के लिये गीत लिखे जो काफी हिट रहे हैं। पिछले साल  अभिनेता-निर्माता बिश्वजीत चटर्जी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

PunjabKesari
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर ने शानदार Performance देखने को मिली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, मौनी रॉय, रेसुल पुकुट्टी और परिणीति चोपड़ा जैसी फिल्मी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

PunjabKesari

Related News