11 DECWEDNESDAY2024 12:11:39 PM
Nari

कैंडल होल्डर स्टैंड से सजाएं सेंटर टेबल, ड्राइंग रूम को बनाएं और भी खूबसूरत

  • Edited By neetu,
  • Updated: 20 Mar, 2022 01:18 PM
कैंडल होल्डर स्टैंड से सजाएं सेंटर टेबल, ड्राइंग रूम को बनाएं और भी खूबसूरत

घर के ड्राइंग रूम को लोग खासतौर पर सजाते हैं। असल में, इसे घर का आईना कहा जाता है। ऐसे में इसे सजाने के लिए लोग खासतौर पर सोफा सेट के साथ सेंटल टेबल रखते हैं।

PunjabKesari

टेबल किसी भी फर्नीचर का सेंटर अट्रैक्शन होता है। ऐसे में आप इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए इसपर स्टाइलिश व यूनिक कैंडल होल्डर स्टैंड रख सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह का कैंडल होल्डर स्टैंड आपके मेहमानों को बेहद पसंद आएगा।

PunjabKesari

आप सेंटर टेबल पर ऐसा कैंडल होल्डर स्टैंड रख सकती हैं।

 

PunjabKesari

पुराने जमाने में लोग लालटेन का इस्तेमाल करते थे। ऐसे में घर को रैट्रो लुक देने के लिए इसे रखना बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप गिलास की मदद से तैयार ऐसा कैंडल होल्डर स्टैंड खरीद सकती हैं।

PunjabKesari

मेटल में ऐसा कैंडल होल्डर स्टैंड परफेक्ट रहेगा।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

आप चाहे तो घर पर ही कांच के बाउल में कैंडल रखकर उसे रस्सी से डैकोरेट कर सकती हैं।

PunjabKesari

आपके पास कोई पुरानी लकड़ी का फ्रेम पड़ा है तो उसमें एक बड़ी की मोमबत्ती रखकर उसे फूलों से सजाना भी सही रहेगा।

 

 

 

Related News