खाना-पानी की कई ऐसी चीजों हैं जिन्हें एक साथ खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं। यहां हम ऐसे ही कुछ चीजों के बारें में बता रहे हैं जिन्हें भूलकर भी एक साथ ना खाएं-
दूध और कटहल
दूध और कटहल को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए। अगर खाने से एक घंटे पहले आपने दूध पिया है तो इस दौरन भूलकर भी कटहल न खाएं।क्योंकि दूध और कटहल मिलकर रिएक्शन कर सकते हैं।
शहद और घी
शहद और देसी घी को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए। आयुर्वेद के जानकारों के अनुसार इन दोनों की प्रतिक्रिया सेहत के लिए नुकसादायक होती है। दोनों मिलकर जहर बनाते हैं।
दूध और कुलत्थी
दूध और कुलत्थी को एक साथ खाना हानिकारक होता है। इन्हें एक साथ खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। दोनों के एक साथ सेवन से चमड़ी के रोग, दाद, खाज, खुजली और एक्जिमा जैसी बीमारी का डर रहता है।