26 NOVTUESDAY2024 11:34:22 AM
Nari

भूलकर भी एक साथ न खाएं ये चीजें, हो सकते हैं बीमार

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 24 Nov, 2021 08:40 PM
भूलकर भी एक साथ न खाएं ये चीजें, हो सकते हैं बीमार

खाना-पानी की कई ऐसी चीजों हैं जिन्हें एक साथ खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं। यहां हम ऐसे ही कुछ चीजों के बारें में बता रहे हैं जिन्हें भूलकर भी एक साथ ना खाएं-

दूध और कटहल 

PunjabKesari

दूध और कटहल को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए। अगर खाने से एक घंटे पहले आपने दूध पिया है तो इस दौरन भूलकर भी कटहल न खाएं।क्योंकि दूध और कटहल मिलकर रिएक्शन कर सकते हैं। 

शहद और घी 

PunjabKesari

शहद और देसी घी को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए। आयुर्वेद के जानकारों के अनुसार इन दोनों की प्रतिक्रिया सेहत के लिए नुकसादायक होती है। दोनों मिलकर जहर बनाते हैं। 

दूध और कुलत्थी 

PunjabKesari

दूध और कुलत्थी को एक साथ खाना हानिकारक होता है। इन्हें एक साथ खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। दोनों के एक साथ सेवन से चमड़ी के रोग, दाद, खाज, खुजली और एक्जिमा जैसी बीमारी का डर रहता है। 
 

Related News