चेहरे की डेड स्किन निकालने जहां कुछ लड़कियां पार्लर जाकर फेशियल, क्लीनअप करवाती हैं वहीं कुछ घर पर ही एक्सपेरिमेंट करने लगती है। हालांकि घर पर स्क्रब करना बुरा नहीं है लेकिन आपको इसका सही तरीका भी पता होना चाहिए। क्योंकि गलत तरीके से आपकी स्किन खराब भी हो सकती है। आज हम आपको यही बताएंगे कि अगर आप घर पर स्क्रब कर रही हैं तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
स्क्रब कौन-सा लेना चाहिए?
लोग अपनी स्किन पर कोई भी प्रॉडक्ट्स या स्क्रब लगा लेते हैं जोकि सही नहीं है। स्क्रब या कोई भी प्रॉडक्ट हमेशा अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लेना चाहिए।
कितनी देर बाद करें स्क्रब
हफ्ते में कम से कम 2 बार ही स्क्रब करें। इससे ज्यादा स्क्रब करने से त्वचा ड्राई हो जाती है। साथ ही इससे रैशेज, त्वचा पर डलनेस, रेडनेस या दूसरी ब्यूटी प्रॉब्लम भी हो सकती है। ध्यान रखें कि स्क्रबिंग हमेशा हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में करें और हाथों को ऊपर की समझ मूव करें।
स्क्रबिंग का सही समय
एक्सपर्ट के मुताबिक, स्क्रबिंग शाम या रात के समय करनी चाहिए क्योंकि इस समय आप कोई मेकअप नहीं लगाती, जिससे त्वचा अच्छी तरह साफ हो जाती है। इससे चेहरे पर दाग-धब्बे, मुंहासे और पिंपल्स जैसी समस्याएं नहीं होती।
स्क्रब करने से पहले करें ये काम
स्क्रब करने से पहले त्वचा पर क्रीम, लोशन या एलोवेरा जैल से मसाज कर लें। इसके बाद ही स्क्रब करें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।
ब्लैकहैड्स व व्हाइटहैड्स हैं तो...
अगर ब्लैकहैड्स व व्हाइटहैड्स की समस्या है तो स्क्रब करने से एक कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर उस हिस्सा पर रखें। इससे उस हिस्से की स्किन सॉफ्ट हो जाएगी, जिससे स्क्रब के बाद आप इन्हें आसानी से निकाल सकते हैं।
ओपन पोर्स
ओपन पोर्स की समस्या है तो स्क्रब करने के बाद आईस क्यूब से मसाज करें। इसके लिए बर्फ के टुक़ड़े को कॉटन कपड़े में लपेटकर 20-25 सेकेंड तक मसाज करें। इससे ओपन पोर्स की समस्या खत्म हो जाएगी।
होममेड पैक लगाएं
स्क्रब करने के बाद फेस पैक लगाना ना भूलें। इसके लिए आप होममेड तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाकर 20 मिनट तक लगाएं। फिर मसाज करते हुए ताजे पानी से धो लें। आप इसे रोजाना भी लगा सकते हैं। इससे पिंपल्स, दाग-धब्बे, डार्क सर्कल्स और झुर्रियां जैसी समस्याएं दूर होगी।