22 NOVFRIDAY2024 8:30:03 AM
Nari

हनुमान जयंती पर करें ये सरल उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 25 Apr, 2021 06:12 PM
हनुमान जयंती पर करें ये सरल उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

हनुमान जयंती का पावन पर्व इस बार 27 अप्रैल दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। हनुमान जी संकट व दुखों को हरने वाले हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से इनकी पूजा-अर्चना करने से मनोकामना की पूर्ति होती है। कुंडली में शनि देव का अशुभ प्रभाव दूर होकर जीवन में खुशहाली आती है। ऐसे में इस दिन कुुछ विशेष उपाय करके हनुमान जी की असीम कृपा पाई जा सकती है। 

घर में हनुमान यंत्र की स्थापना करें

हनुमान जयंती के शुभ दिन पर घर के पूजा स्थल पर हनुमान यंत्र की स्थापना करें। साथ ही रोजाना उसकी पूजा करें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मकता में बदल जाएगी। साथ ही आपको लाभ प्राप्त होंगे। 

PunjabKesari

सिंदूर और चमेली के तेल से चोला अर्पित करें

इस शुभ दिन पर हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर और चमेली के तेल से चोला अर्पित करें। इसके साथ ही भोग स्वरूप गुड़ व चने चढ़ाएं। 

ब्राह्मण को दे लाल रंग की धोती 

माना जाता है कि बजरंग बली को लाल रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में हनमान जयंती के दिन किसी ब्राह्मण को लाल रंग की धोती भेंट के तौर पर दें। 

हनुमान मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं

हनुमान मंदिर में जाकर लाल रंग की ध्वजा अर्पित करें। इससे मनोकामना की पूर्ति होकर जीवन में खुशहाली आएगी। 

हनुमान मंदिर में दीपक जलाएं

इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली के आगे 1 सरसों तेल और दूसरा शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं। साथ ही पाठ करें।

PunjabKesari

रामरक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का करें पाठ 

किसी राम मंदिर में जाकर पहले रामरक्षा स्त्रोत और बाद में हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आप पर हमेशा हनुमान जी की कृ़पा बने रहेगी। 

गरीबों व जरूरतमंदों को करें दान

हनुमान जयंती के दिन विभिन्न प्रकार के फल व अन्य चीजें लेकर बजरंग बली को भोग लगाएं। बाद में इन्हें किसी गरीब, बेसहारा व जरूरतमंदों को दान करें। 

 

Related News