23 DECMONDAY2024 12:35:53 PM
Nari

पहली Anniversary पर करिए अंकिता के महल जैसे घर का टूर, Happy Place की हर चीज है सफेद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jun, 2023 11:33 AM
पहली Anniversary पर करिए अंकिता के महल जैसे घर का टूर, Happy Place की हर चीज है सफेद

टीवी की चहेती बहू अंकिता लोखंडे ने अपने घर की पहली एनिवर्सरी मनायी है। अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने एक साल पहले मुंबई में अपना घर लिया था।इस मौके पर उन्होंने अपने घर पर खास जैन रीति-रिवाज से जुड़ी पूजा रखी। इन दोनों का घर किसी महल से कम नहीं है। 


अंकिता ने सोशल मीडिया पर घर की पूजा सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की, जिनमें उनका पूरा परिवार एक साथ जैन रीति-रिवाज से पूजा करता नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ लिखा- हमारी खुशहाल जगह को एक साल मुबारक हो। समय वास्तव में हवा के जैसे उड़ता है!' विक्की को मेंशन करते हुए उन्होंने लिखा- ‘मुझे अभी भी याद है कि जब हमने यह घर खरीदा था। बेबी आप कितने एक्साइटेड और खुश थे, क्योंकि यह मुंबई में आपका पहला घर था।

PunjabKesari
अंकिता आगे लिखती हैं- अंत में जिस दिन हम घर में शिफ्ट हुए, वो दिन कितना खूबसूरत और यादगार दिन था। यह 10-जून-22 था। हमने अपनी खुशहाल जगह का एक साल पूरा कर लिया।' जब मैं अपने घर को देखती हूं तो खुशकिस्मत और बहुत आभारी महसूस करती हूं। इसलिए थैंक्यू बेबी मुझे हमारा घर देने के लिए , जिसे हम अपनी खुशहाल जगह कहते हैं। पहली सालगिरह मुबारक हो प्रिय घर।

PunjabKesari
अंकिता का ये सपनों का घर मुंबई के पॉश एरिया में है] जोकि एक 8बीएचके अपार्टमेंट है। उनके घर का कोना- कोना बेहद आलिशान और खूबसूरत है। उन्होंने  अपना पूरा घर ऑल व्हाइट थीम से सजाया है, जो देखने में बेहद रॉयल लगता है। 

PunjabKesari
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर की शुरुआत में ही एक शानदार लिविंग एरिया है, जिसमें कपल अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताता है। उन्होंने घर के पेंट को ध्यान में रखते हुए ही फर्नींचर सेट करवाए हैं। 

PunjabKesari
अंकिता के घर का किचन भी काफी लग्जरीहै। इस एरिया को भी पूरा व्हाइट टच दिया गया है। घर के पेंट से लेकर फर्नीचर तक को अंकिता और विक्की ने ही चुना है। अकसर यह दोनों अपने आलिशान घर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 
 

Related News