05 DECFRIDAY2025 2:49:20 PM
Nari

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर निकली झूठी, बेटी ईशा देओल ने दिया पापा का हेल्थ अपडेट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Nov, 2025 10:20 AM
अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर निकली झूठी, बेटी ईशा देओल ने दिया पापा का हेल्थ अपडेट

नारी डेस्क:   धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने मंगलवार को कहा कि दिग्गज अभिनेता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। उन्होंने मीडिया से उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरें फैलाने से रोकने का आग्रह किया क्योंकि 89 वर्षीय अभिनेता मुंबई के एक अस्पताल में निगरानी में हैं। इससे पहले उनके निधन की खबर सामने आई थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

 


ईशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "ऐसा लगता है कि मीडिया ज़रूरत से ज़्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को निजता दें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।" धर्मेंद्र की पत्नी, अभिनेत्री-राजनेता हेमा मालिनी ने भी दिग्गज अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में "गैर-ज़िम्मेदाराना" मीडिया कवरेज की आलोचना की। उन्होंने पोस्ट में लिखा- "जो हो रहा है वह अक्षम्य है! ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें," । 

PunjabKesari
उनका यह बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गीतकार जावेद अख्तर सहित कई प्रमुख हस्तियों द्वारा एक्स पर श्रद्धांजलि पोस्ट करने के बाद आया है, जबकि परिवार ने धर्मेंद्र के निधन की खबरों का खंडन किया है।
 

Related News