07 OCTMONDAY2024 7:14:43 PM
Nari

बिग बॉस कंटेस्टेंट Sajid Khan पर भड़की देवोलिना, घर में उनकी एंट्री से हुई नाराज

  • Edited By palak,
  • Updated: 09 Oct, 2022 06:04 PM
बिग बॉस कंटेस्टेंट Sajid Khan पर भड़की देवोलिना, घर में उनकी एंट्री से हुई नाराज

टीवी का सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस एक नए सीजन के साथ टीवी पर वापस आ चुका है। हर साल लोग इस शो को काफी चाव से देखते हैं। वहीं शो के कुछ कलाकार लाइमलाइट का हिस्सा भी रहते हैं। बिग बॉस में भोजपुरी, आम लोग और कई जाने माने चेहरे शो का हिस्सा बनने के लिए आते हैं। इस बार शो में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान ने भी भाग लिया है। लेकिन साजिद खान को शो में आना कई लोगों को पसंद नहीं आया। पहले जहां कुछ आम लोगों ने साजिद पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट्स किए वहीं टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी को भी साजिद खान का शो में आना पसंद नहीं आया। उन्होंने साजिद की एंट्री पर अपना रिएक्शन दिया है....

PunjabKesari

देवोलिना को नहीं पसंद आई साजिद खान की एंट्री 

साजिद खान पर मीटू के कारण नौ एक्ट्रेसेज ने सेक्शुअल अब्यूज करने के कुछ संगीन आरोप लगाए थे। जिसके कारण उन्हें कई सारे आरोपों का सामना भी करना पड़ा था। इसी कारण उनका बिग बॉस के घर में आना कई लोगो को पसंद नहीं आया है। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस देवोलिना ने साजिद पर बात करते हुए कहा कि - 'यह बहुत ही सिंपल सी बात है कि जिन नौ लड़कियों ने साजिद पर आरोप लगाए थे, वह नौ की नौ तो गलत नहीं होंगी। आप खुद ही इस बात का जवाब दीजिए कि क्या कोई कैमरा लगाकर किसी भी लड़की को अब्यूज करता है। इसी कारण लड़कियां बाहर आकर इस तरह के आरोपों से बचने की कोशिश करती है। माता-पिता को भी इस बात का डर रहता है कि सोसायटी विक्टिम को ही झूठा साबित कर देती हैं। अगर मैं उन लड़कियों की जगह पर होती और देखती कि जिस इंसान ने मेरे साथ इतना गलत किया है, वो नेशनल टीवी पर बेशर्मी से खुद को हीरो साबित करने में लगे हुए हैं। यह मेरे लिए तो बहुत ही दिल तोड़ने वाली बात होगी। मुझे बहुत ही बुरा लगेगा कि हमारा समाज कहां पर जा रहा है।' 

आज भी नहीं हुआ साजिद खान में सुधार 

आगे देवोलिना बात करते हुए कहती हैं कि - 'सीजन की शुरुआत में साजिद ने कहा था कि वो थोड़े एरोगेंट हैं और इस शो के जरिए ही खुद को आत्ममंथन करना चाहता हूं। लेकिन मैंने जीतने एपिसोड्स देखे हैं मुझे कोई सुधार नहीं नजर आ रहा, बल्कि साजिद तो शो में कह रहे हैं हैं कि मैं इन सब का बाप हूं।' 

PunjabKesari

मैं बिग बॉस देखना बंद कर दूंगी 

देवोलिना कहती हैं कि - 'हाथी के दांत दिखाने के कुछ ओर होते हैं और चबाने के कुछ ओर यह साजिद के बर्ताव से साफ समझ में आता है। जो इंसान एक बार झूठ बोलता है, वह हमेशा झूठा ही रहता है। अब तो ऐसा लगता है कि कोई कुछ भी कर लें, उसे बिग बॉस में एंट्री मिल ही जाती है। एथिक्स वगैरह कुछ मायने नहीं रखते। आप प्रीविलेज्ड हैं तो आपकी करतूत को नजरअंदाज भी किा जा सकता है। मुझे पर्सनली साजिद को देखना अच्छा नहीं लग रहा। आगे अगर मेरा ज्यादा खून खौलता है तो मैं शायद बिग बॉस देखना बंद कर दूंगी।'

PunjabKesari

Related News