22 DECSUNDAY2024 9:38:45 PM
Nari

'कोरोना से बचाता है गौमूत्र' साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बरसीं देवोलिना, बोलीं- मजाक बना दिया है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 May, 2021 12:50 PM
'कोरोना से बचाता है गौमूत्र' साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बरसीं देवोलिना, बोलीं- मजाक बना दिया है

कोरोना महामारी के कहर ने देश में कोहरान मचाया हुआ है। इस बीच जहां कोरोना से बचने के लिए कुछ लोग सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की पालना कर रहा है तो वहीं कोई देसी नुस्खे अपना रहा है। वहीं इस बीच साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि गौमूत्र पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य भड़क गई। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जो काफी वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

देवोलिना ने एक अखबार की कटिंग ट्विटर पर शेयर की है जिस पर साध्वी प्रज्ञा का दिया बयान छपा है। एक्ट्रेस ने अखबार की कटिंग शेयर कर लिखा, 'मैं सच में निशब्द हूं। बस करो, मजाक बनाकर रख दिया है।'

 

 

देवोलिना के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, 'जिसमें जिसकी श्रद्धा और जिस पर जिसको भरोसा अपनी अपनी सोच अपना अपना तरीका।' जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'श्रद्धा और अंधविश्वास में काफ अंतर होता है। श्रद्धा अपनी जगह दलाई अपनी जगह। बस अपना एक पाॅइंट रखने के लिए कुछ भी नहीं प्रमोट कर सकते।' 

 

 

क्या था साध्वी प्रज्ञा का बयान? 

बता दें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बयान में कहा था कि गौमूत्र पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है। उन्होंने कहा था, 'मैं खुद गौमूत्र का अर्क लेती हूं। इसलिए मुझे अभी तक कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ी और ना ही मुझे अभी तक कोरोना हुआ है।'

Related News