22 DECSUNDAY2024 3:32:22 PM
Nari

रणबीर कपूर के साथ हिट फिल्म देने के बाद डिप्रेशन में क्यों गईं करिश्मा? जानें पूरा सच!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 22 Dec, 2024 10:04 AM
रणबीर कपूर के साथ हिट फिल्म देने के बाद डिप्रेशन में क्यों गईं करिश्मा? जानें पूरा सच!

नारी डेस्क: टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में अपने करियर के एक मुश्किल दौर के बारे में खुलासा किया है। करिश्मा, जो टीवी से लेकर फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म तक अपने शानदार काम के लिए जानी जाती हैं, एक समय गंभीर डिप्रेशन का सामना कर चुकी हैं।

करिश्मा तन्ना ने राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘संजू’ में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर के दोस्त की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। हालांकि यह भूमिका छोटी थी, लेकिन करिश्मा को उम्मीद थी कि इससे उनके करियर को नई दिशा मिलेगी।

डिप्रेशन का कारण

‘संजू’ में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स और दर्शकों से सराहना मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से कोई नया काम नहीं मिला। ‘संजू’ के बाद करिश्मा को कई महीनों तक बेरोजगारी का सामना करना पड़ा। करीब एक साल तक काम ना मिलने की वजह से वह तनाव में चली गईं। इस दौरान वह खुद को डिप्रेशन से घिरा हुआ महसूस करने लगीं।

करिश्मा का खुलासा

करिश्मा ने बताया कि वह इस मुश्किल समय में खुद को एक अंधेरे गड्ढे में गिरता हुआ महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘आप कई बार सोचते हैं कि आपकी लाइफ आखिर आपसे चाहती क्या है। मैं इतनी परेशान हो गई थी कि मैंने लोगों को फोन करना शुरू कर दिया और उनसे पूछने लगी कि ‘संजू’ में मेरी एक्टिंग कैसी लगी?’”

डिप्रेशन से बाहर निकलने की कोशिश

करिश्मा ने इस दौरान अपने तनाव और डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए काफी संघर्ष किया। उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को बेहतर करने के लिए खुद पर काम किया और फिर से अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया।

आज की स्थिति

आज करिश्मा तन्ना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बना चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है, और वह अपने चुलबुले अंदाज़ और शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती रहती हैं।

करिश्मा का यह अनुभव इस बात का सबूत है कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाना और उसे बनाए रखना आसान नहीं है। लेकिन अगर हिम्मत और धैर्य से काम लिया जाए, तो हर मुश्किल दौर से बाहर निकला जा सकता है।

 
 

 

Related News