06 DECSATURDAY2025 7:31:28 AM
Nari

सफर में हुआ Labour pain, चलती बस में बनी मां और फिर खिड़की से बाहर फेंक दिया बच्चा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Jul, 2025 01:34 PM
सफर में हुआ Labour pain, चलती बस में बनी मां और फिर खिड़की से बाहर फेंक दिया बच्चा

नारी डेस्क: दुनिया में जहां कई लोग सालों से अपनी संतान के लिए तरस रह हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी  हैं जो सब कुछ मिलने के बाद भी उसकी कदर नहीं करते हैं। कहते हैं कि माता- पिता बनना दुनिया का सबसे बडा सुख है। एक कपल काे भी यह सुख मिला लेकिन उन्होंने अपने हाथों से भगवान से मिले खूबसूरत तोहफे को ख्त्म कर दिया। उनकी इस शर्मनाक हरकत को जान हर कोई हैरान है। 
 

यह भी पढ़ें: मम्मी-पापा बनने के बाद सिद्धार्थ- कियारा का पहला पोस्ट
 

 यह घटना है महाराष्ट्र के परभणी की, जहां 19 वर्षीय महिला ने 21 वर्षीय पुरुष की मदद से एक चलती बस के स्लीपर कोच में को जन्म दिया।  उस मासूम की ठीक से आंखें भी नहीं खुली कि उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया गया। एक मां जिसने 9 महीने तक बच्चे को अपने पेट में रखा वह इतनी पत्थर कैसे बन सकती है। किसी और को बच्चे को दर्द में देखना भी आसान नहीं होता और इस मां ने तो अपने ही बच्चे को दर्दनाक माैत दे दी।
 

यह भी पढ़ें: गुजरात के पर्यटक ने हिमाचल में भरी मौत की उडान
 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे पाथरी-सेलु रोड पर यह घटना घटी, एक नागरिक ने देखा कि चलती बस से कपड़े में लपेटकर कुछ फेंका गया। इसके बाद वहां गश्त पर तैनात पुलिस की टीम ने बस का पीछा करना शुरू किया। पकडे जाने पर दंपत्ति ने बताया कि बच्चे को इसलिए फेंक दिया क्योंकि वो बच्चे का पालन-पोषण कर पाने में असमर्थ थे। इस घटना में बच्चे की माैत हो गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

Related News