23 DECMONDAY2024 2:08:11 PM
Nari

दीपिका पादुकोण के पिता ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 13 May, 2021 04:23 PM
दीपिका पादुकोण के पिता ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

ग्लैमर वर्ल्ड पर भी कोरोना का प्रकोप इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रहा है। जहां अब तक सैंकड़ों सेलिब्रिटी वायरस की चपेट में चुकें हैं वहीं कई सेलेब्स इस वायरस को मात भी दे चुकें हैं। कोरोना को हराने की  लिस्ट में अब दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण का भी नाम शामलि हो गया है।
 

दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण, मां उज्जला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण करोनो वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद 1 मई को उनके पिता को बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि अब अभिनेत्री के पिता पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, और अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं।


PunjabKesari
 

बतां दें कि इस बात की जानकारी दीपिका पादुकोण के परिवार के करीबी दोस्त विमल कुमार ने दी है। इससे पहले भी विमल कुमार ने ही उनके परिवार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि दीपिका पादुकोण के परिवार को 10 दिन पहले कोरोना वायरस से लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद टेस्ट करवाने पर पॉजिटिव आया। दीपिका पादुकोण के पिता को बेंगलुरु के एक अस्पताल में एडमिट किया गया, लेकिन अगले हफ्ते तक वह डिस्चार्ज हो जाएंगे।
 

गौरतलब है कि पिछले दो महीने में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें रणधीर कपूर, आमिर खान, रणबीर कपूर, नीतू कपू, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, सहित कई कलाकारों के नाम शामिल हैं। 
 

Related News