07 OCTMONDAY2024 8:14:52 PM
Nari

Wedding Decoration: शादी पर व्हाइट ग्रीन डेकोर के साथ दें घर को ट्रेंडी लुक

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Oct, 2023 12:47 PM
Wedding Decoration: शादी पर व्हाइट ग्रीन डेकोर के साथ दें घर को ट्रेंडी लुक

घर में शादी हो तो आने वाले मेहमानों की सबसे पहले नजर डेकोरेशन पर होती है। सभी देखना चाहते हैं कि आखिर घर को कैसे डेकोरेट किया गया है। कोई फूलों से अपना घर सजाता है तो कोई डेकोर आइटम्स के साथ लेकिन बदलते समय के साथ आजकल ग्रीन और व्हाइट डेकोर काफी फेमस हो रहा है। आजकल शादी वाले घर में व्हाइट और ग्रीन कलर का डेकोरेशन खूब देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आपने भी घर में शादी रखी है तो इस तरह का डेकोरेशन कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ग्रीन और व्हाइट के कुछ ट्रेंडी आइडियाज...

व्हाइट और ग्रीन फ्लॉवर्स के साथ आप इस तरह से छत की डेकोरेशन कर सकते हैं। बीच में बड़ा सा झूमर लगाकर डेकोरेशन पर चार-चांद लगा सकते हैं।

PunjabKesari

टेबल के बीच में ऐसे आप व्हाइट कलर के फ्लॉवर्स और साथ में कैंडल रख सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह की डेकोरेशन आप वेडिंग हॉल में करके और उसे और भी डेकोरेटिव बना सकते हैं।  

PunjabKesari

एंट्री गेट पर आप ऐसे व्हाइट कलर के फूल लगाकर और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं। 

PunjabKesari

छोटे -छोटे इस तरह के लैंप और उनके साथ व्हाइट फ्लॉवर रखकर आप डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

बीच में व्हाइट रोज और ग्रीन फ्लॉवर आप घर के अलग-अलग कमरे की एंटरेंस पर लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल डेकोरेशन के लिए आप इस तरह के फ्लॉवर लटकाकर घर की सुंदरता पर चार-चांद लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह का सेल्फी पॉइंट घर में आप फोटोज खिंचवाने के लिए बना सकते हैं। 

PunjabKesari

घर की सीढ़ियों पर आप ऐसे फ्लॉवर औग ग्रीन पत्तियों के साथ कैंडल्स लगाकर डेकोरेशन को और भी ज्यादा अच्छा बना सकते हैं।

PunjabKesari

मंडप की एंटरेंस के लिए आप इस तरह का डेकोरेशन कर सकते हैं। बीच में झूमर और फूलों से बने गुलदस्ते लगाकर आप डेकोरेशन पर चार-चांद लगा सकते हैं।

PunjabKesari

 

Related News