मां- बाप अपन बच्चों के लिए जान तक देने के लिए तैयार रहते हैं और इसके बदले वह कुछ नहीं मांगते हैं। वैसे तो उनके त्याग और बलिदान का कर्ज हम अपनी जान देकर भी नहीं चूका सकते लेकिन उन्हे खुश रखने की एक कोशिश तो कर सकते हैं। एक बेटी ने भी अपनी मां की खुशी के लिए जो किया वह काबिले तारीफ है।
इस बेटी ने मां के अकेलेपन को दूर करने के लिए उनकी दूसरी शादी करवा दी। इस लड़की ने नई सोच को जन्म देने के साथ- साथ उन महिलाओं को हिम्मत भी दी है जो समाज के डर से अपनी खुशियों का गला घोट देती हैं। ट्विटर यूजर alphaw1fe ने मां की दोबारा शादी करवाने की कहानी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है।
लड़की ने अपनी मां की मेहंदी सेरेमनी के वीडियोज और तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर बताया- उनकी मां 15 सालों बाद फिर से शादी कर रही हैं। एक तस्वीर में उनकी मां मेहंदी लगाती दिखाई दे रही है वहीं दूसरी में वह दुल्हन की तरह सजी नजर आई।
लड़की ने ट्विटर पर अपनी मां की रिंग एक्सचेंज करते हुए फोटो भी शेयर की है। बेटी ने ट्विटर पर बताया कि- उनकी मां की बहुत कम उम्र में ही शादी हो गयी थी। 17 साल की उम्र में ही उनकी पहली शादी हुई थी। जब वह दो साल की थी तो पिता उसे और उसकी मां को छोड़कर चले गए थे। उसने विवाह समारोह की एक झलक भी शेयर की जिसे देखकर लोग काफी खुश हुए। कुछ ने बिगड़े रिश्ते को छोड़कर आगे बढ़ने के कदम के लिए मां- बेटी की हिम्मत को सराहा।